Advertisement

'सुल्तान' में होगा सलमान का गाया 'जग घूमिया'

सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' में सलमान का गाया हुआ गाना सुनने को मिलेगा. इससे पहले भी सलमान अपनी अावाज में गाने गा चुके हैं.

सलमान खान सलमान खान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

दबंग भाईजान सलमान खान के फैन्स उनकी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सलमान खान की तरफ से उनके फैन्स के लिए एक और सरप्राइज आया है. जी हां, और वो सरप्राइज है फिल्म का एक चार्टबस्टर सॉन्ग 'जग घूमिया' जिसे सलमान ने खुद अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है.

यह गाना न सिर्फ फिल्म का एक हिस्सा है बल्कि फिल्माया भी सलमान पर ही गया है. सॉन्ग की रिकॉर्डिंग पूरी हो चुकी है. इससे पहले सलमान का गाया सॉन्ग 'मैं हूं हीरो तेरा' एक बड़ा हिट साबित हुआ. यह सॉन्ग सलमान की होम प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' से था जिसमें सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी ने अपना डेब्यू किया था. उस फिल्म में भले ही सलमान नहीं थे, लेकिन उनका गाया यह प्रमोशनल ट्रैक सुपरहिट रहा था.

Advertisement

इसके अलावा सलमान 'वॉन्टेड', 'दबंग' और 'किक' जैसी फिल्मों के सॉन्ग्स में भी अपनी आवाज दे चुके हैं. अब फिल्म 'सुल्तान' के लिए गाया सॉन्ग 'जग घूमिया' ऑडियंस को कितना दीवाना बनाता है, यह तो फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के बाद ही पता चलेगा.

फिल्म में सलमान एक हरियाणवी रेसलर की भूमिका में हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म सलमान के करियर की सबसे मुश्किल फिल्मों में से एक है. इसके लिए उन्होंने न सिर्फ काफी वजन बढ़ाया बल्कि एक रेसलर का लुक पाने के लिए काफी वर्कआउट भी किया. फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर इसकी भिड़ंत शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement