Advertisement

सलमान शेयर करेंगे असल HEROS की कहानी, ट्विटर पर दी जानकारी

सलमान खान फिल्मों में तो अपने काम के लिए जाने ही जाते हैं, लेकिन चैरिटी और दूसरों कामों में भी वो आगे रहते हैं. अब वो ऐसे लोगों की कहानियां सबके साथ शेयर करेंगे, जिन्होंने जिंदगी में कुछ अलग कर के दिखाया है.

सलमान खान रीयल लाइफ HEROS के साथ सलमान खान रीयल लाइफ HEROS के साथ
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

सलमान खान फिल्मों में तो अपनी एक्टिंग के लिए जाने ही जाते हैं, लेकिन चैरिटी और दूसरों कामों में भी वो आगे रहते हैं. अब वो ऐसे लोगों की कहानियां सबके साथ शेयर करेंगे, जिन्होंने जिंदगी में कुछ अलग कर के दिखाया है.

उन्होंने ट्विटर पर कुछ लोगों के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा- अब हम सबके लिए समय आ गया है अच्छा करने और अच्छा दिखने का. मैं उन हीरोज की कहानियां शेयर करूंगा जिन्होंने बहुत मेहनत की है, जिन्होंने दूसरों को खुद से पहले तवज्जो दी है, साहस दिखाया है और जो खुद के काम के लिए लड़े हैं. डिटेल्स जल्द आएंगी.

Advertisement

यह पहल उनकी संस्था बीइंग ह्यूमन ने शुरू की है.

फिल्मों की बात करें तो सलमान 'भारत' की तैयारियों में जुटे हैं. यह फिल्म अली अब्बास जफर बना रहे हैं. इसके पहले दोनों ने 'टाइगर जिंदा है' और 'सुल्तान' में साथ काम किया है. दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं.

सलमान की इस फिल्म ने चीन में 6 दिन में कमाए 90 करोड़ रुपए

'भारत' 2014 की साउथ कोरियन फिल्म Ode to My Father पर बनी है. फिल्म अबू धाबी, स्पेन, पंजाब और दिल्ली में शूट होगी. फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement