Advertisement

जानें, किसके इशारों पर नाच रहे हैं सलमान खान

सलमान खान आजकल रेमो डिसूजा की डांस फिल्म के लिए रिहर्सल कर रहे हैं. रेमो ने शेयर की सलमान और अपनी फिल्म से जुड़ी कुछ बातें...

सलमान खान सलमान खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कोरियाग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा की फिल्म में काम करने वाले हैं. हालांकि फिल्म की शूटिंग 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के बाद ही शुरू होगी लेकिन सलमान ने डांस की रिहर्सल रेमो डिसूजा के स्टूडियो में अभी से शुर कर दी है.

हिट एंड रन केस: भाग्यश्री के खिलाफ भी सलमान खान जैसी शिकायत!

इस बारे में रेमो ने कहा, 'सलमान फिलहाल मेरी टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. टीम उनकी डाइट और वर्कआउट एक्सरसाइज पर नजर बनाए हुए है. हर एक स्टेप के लिए मसल की मूवमेंट की जरूरत होती है और सलमान इसे सीख रहे हैं.'

Advertisement

सलमान खान लॉन्च करेंगे बीइंग ह्यूमन ई-साइकिल!

रेमो ने आगे कहा, 'सलमान फिल्म में 13 साल की लड़की के पिता के रोल में हैं लेकिन वो एक ट्रेनड डांसर भी हैं. इसके लिए सलमान को वजन कम करने की जरूरत है. हम अभी उन्हें हार्डकोर डांस स्टेप नहीं सीखा रहे हैं.'

'टाइगर जिंदा है' में ये होगा सलमान-कटरीना का लुक!

सलमान ने 'सुल्तान' की शूटिंग के दौरान फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी. सलमान के फिल्म में काम करने के बारे में रेमो कहते हैं, 'मेरा सपना सच हो गया. मैं सलमान का बहुत बड़ा फैन हूं. अभी तक तो मुझे नहीं पता कि हम फिल्म की शूटिंग कब शुरू करेंगे. बस इतना पता है कि 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के बाद ही हमारी फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement