Advertisement

बिग बॉस: प्रोमो में स्टेशन मास्टर बने सलमान, बताएंगे कैसा होगा सीजन 13

बिग बॉस के हर सीजन में सलमान खान का अलग-अलग अवतार देखने को मिलता है. रियलिटी शो के पिछले सीजन में पाइलट, पड़ोसी और सिंगर बनने के बाद इस बार सलमान खान प्रोमो शूट में स्टेशन मास्टर बने हैं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

  • बिग बॉस 13 के प्रोमो शूट में स्टेशन मास्टर बने सलमान खान
  • दबंग 3 की शूटिंग के लिए जयपुर निकलने से पहले किए 4 प्रोमो शूट
  • सलमान ने बताया पिछले सीजन से शांत होगा बिग बॉस 13

बिग बॉस के हर सीजन में होस्ट सलमान खान का अलग-अलग अवतार देखने को मिलता है. रियलि़टी शो के पिछले सीजन में पाइलट, पड़ोसी और सिंगर बनने के बाद इस बार सलमान खान प्रोमो शूट में स्टेशन मास्टर बने हैं. खबर है कि सलमान खान ने दबंग 3 की शूटिंग के लिए जयपुर निकलने से पहले 4 प्रोमो शूट किए हैं.

Advertisement

मुबई मिरर ने सूत्र के हवाले से लिखा कि सलमान ने प्रोमो के लिए स्टेशन मास्टर जैसे आउटफिट पहने. प्रोमो में वे केबिन में बैठे हैं जो कि पास से गुजरने वाली ट्रेनों के झटकों से हिल रहा है. सलमान खान बिग बॉस 13 का कॉन्सेप्ट बताते हुए कह रहे हैं कि ये पिछले सीजन की तुलना में शांत होगा.

बिग बॉस 13 के प्रोमो शूट में सलमान खान के साथ नागिन 3 की लीड एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और टीवी एक्टर करण वाही भी नजर आएंगे. प्रोमो वीडियो में सलमान खान एक्ट्रेस सुरभि ज्योति संग फ्लर्ट करते दिखेंगे. कहा जा रहा है कि सीजन 13 में दर्शकों को वॉर थीम देखने को मिलेगी. बिग बॉस 13 का सेट मुंबई की फिल्म सिटी में लगाया जाएगा.

शो के कंटेस्टेंट्स के लिए मुग्धा गोडसे, सिद्धार्थ शुक्ला, माहिका शर्मा, चंकी पांडे, राजपाल यादव, देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम सामने आ रहा है. वैसे आदित्य नारायण का नाम भी लॉक माना जा रहा है. लेकिन हाल ही में सिंगर ने इंडियन आइडल का अपकमिंग सीजन होस्ट करने का ऐलान किया है. ऐसे में उनके बिग बॉस 13 में आने की खबरें गलत साबित होती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement