Advertisement

ऐसा है सलमान का 'भारत' में लुक, फोटो लीक होने के बाद हुईं वायरल

सलमान खान ने सेट पर फैन्स के साथ खि‍ंचाई तस्वीरें, इंटरनेट पर हुईं वायरल

अपने फैन के साथ सलमान अपने फैन के साथ सलमान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत चर्चा में बनी हुई है. पहले फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की जगह कटरीना कैफ ने ली, अब सलमान का फ‍िल्म का लुक लीक हुआ है.

टि्वटर पर सलमान के कुछ फोटो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें फिल्म भारत में सलमान का लुक बताया जा रहा है. सलमान खान सभी फोटो में व्हाइट बनियान और ट्राउजर में दिख रहे हैं. ये तस्वीरें फ‍िल्म सेट की बताई जा रही हैं, जहां सलमान अपने फैन्स के साथ तस्वीरें ख‍िंचा रहे हैं.

Advertisement

देसी स्टाइल में नोरा फतेही का #Kekechallenge, वीडियो वायरल

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के अचानक फिल्म भारत छोड़ने के बाद नई लीड हीरोइन की तलाश तेज हो गई थी. कई बॉलवुड एक्ट्रेस के नाम चर्चा में रहे. लेकिन अंत में सलमान खान की फेवरेट कटरीना कैफ को प्रियंका की जगह साइन कर लिया गया है.

इसकी जानकारी खुद फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने दी है. मुंबई मिरर से बात करते हुए डायरेक्टर ने कटरीना कैफ के नाम पर मुहर लगाई है. ''टाइगर जिंदा है'' के बाद फैंस को फिर से भारत में सलमान-कटरीना की जोड़ी देखने को मिलेगी.

मुंबई मिरर से बातचीत में अली अब्बास जफर ने कहा, ''मैं सलमान खान और कटरीना के साथ फिर से काम करने पर एक्साइटेड हूं. पिछली फिल्मों में भी हमारा साथ काम करना मजेदार था. इस प्रोजेक्ट के लिए कटरीना का शॉर्ट टाइम में सलेक्ट किया गया है.''

Advertisement

कटरीना-जैकलीन के बाद अब 'भारत' के लिए आया इस एक्ट्रेस का नाम

बता दें, फिल्म भारत के जरिए सलमान-प्रियंका करीब 1 दशक बाद साथ काम करने जा रहे थे. लेकिन प्रियंका ने फिल्म से किनारा कर लिया. बताया यह जा रहा है कि प्रियंका ने निक से शादी की प्लानिंग के चलते यह फैसला किया है. प्रियंका के प्रोजेक्ट छोड़ने की जानकारी अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement