Advertisement

सलमान ने Tweet किया- मुझे लड़की मिल गई, होने लगी शादी की चर्चा

सलमान खान के अफेयर्स हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. दबंग खान जहां भी जाते हैं, उनसे शादी पर सवाल भी पूछे जाते हैं.

सलमान खान सलमान खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

सलमान खान के अफेयर्स हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. दबंग खान जहां भी जाते हैं, उनसे शादी पर सवाल भी पूछे जाते हैं. इन सारी चर्चाओं को सलमान ने खुद हवा दे दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुझे लड़की मिल गई है.

सलमान के इस ट्वीट के बाद उनकी शादी के कयास लगाए जाने लगे. लेकिन इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है. बेशक सलमान खान को लड़की अपने जीजी जी आयुष शर्मा के लिए मिल गई है. आयुष बाॅलीुवड फिल्म लवरात्री के साथ डेब्यू करने जा रहे हैं. लंबे समय से उनके अपोजिट एक्ट्रेस की तलाश जारी थी. फिलहाल यह तलाश खत्म हो गई है. वार्निया नाम की एक एक्ट्रेस के साथ सलमान आयुष को लॉन्च करने जा रहे हैं.

Advertisement

बता दें सलमान की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनसे सवालों की बौछार शुरू हो गई है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर वो लड़की कौन है. सलमान को इस पोस्ट के बाद लगातार बधाई मिल रही है. इस पोस्ट को अब तक हजारों लोगों ने लाइक किया है.

18 साल के नजर अाएंगे सलमान

सलमान एक बार फिर 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ काम करने जा रहे हैं. उनकी अगली फिल्म 'भारत' होगी, जिसमें वे 18 साल के दिखेंगे. सलमान खान के लुक के बारे में अली ने बताया, हमने स्क्रिप्ट लॉक कर दी है. हम सलमान की पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' से लेकर अभी तक का उनका लुक दिखाना चाहते हैं. लेकिन हम जानते हैं कि हम इसे रिसर्च के बाद ही पा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement