Advertisement

अच्छी कमाई के बावजूद चूका दबंग का निशाना, नहीं टूटा सलमान का ये रिकॉर्ड

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और ऐसे में उनकी फिल्मों का कलेक्शन देखने लायक ही होता है. सलमान की पिछले लगभग 10 सालों में आई फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन पर नजर डालें तो आपको अलग ही नजारा देखने को मिलेगा.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे फैंस से मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं. दबंग 3 का फर्स्ट डे कलेक्शन सामने आ गया है और ये अनुमान लगाए गए कलेक्शन से काफी कम है. लेकिन फिर भी सलमान की दबंग 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है.

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और ऐसे में उनकी फिल्मों का कलेक्शन देखने लायक ही होता है. सलमान की पिछले लगभग 10 सालों में आई फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन पर नजर डालें तो आपको अलग ही नजारा देखने को मिलेगा. अब सलमान की फिल्मों की कमाई की तुलना उन्हीं की फिल्मों से करते हैं.

Advertisement

सलमान से नहीं टूटा खुद का रिकॉर्ड

साल 2010 से शुरू करें तो सलमान की फिल्म वीर ने अपने पहले दिन 7 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद रेडी ने 13.15 करोड़ रुपये और एक था टाइगर ने 32.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सलमान खान हर साल एक से दो फिल्मों में काम करते हैं और उनकी हर फिल्म की कमाई सोच से अलग होती है. साल 2019 की ही बात करें तो फिल्म भारत ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकि दबंग 3 ने इससे आधी कमाई की है.

दूसरों से निकले आगे

बात करें अन्य स्टार्स की फिल्मों की तो दबंग 3 ने 2019 की बहुत सी फिल्मों को फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. 2019 की बड़ी फिल्में जैसे शाहिद कपूर की कबीर सिंह, प्रभास की साहो और आलिया भट्ट की कलंक दबंग 3 से पिछड़ गई हैं. दबंग 3 भले ही सलमान की भारत से कमाई के मामले में पीछे हो लेकिन 2019 की टॉप ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में इसे टॉप 5 में जगह मिल गई है.

Advertisement

पहले नंबर पर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर (53.35 करोड़) है तो वहीं दूसरे पर भारत (42.30 करोड़), तीसरे पर मिशन मंगल (29.16 करोड़), चौथे पर दबंग 3 (24.50 करोड़) और पांचवे पर साहो (24.20 करोड़) है. इसके बाद कलंक (21.60 करोड़), केसरी  (21.06 करोड़), कबीर सिंह (20.21 करोड़) और बाटला हाउस (15.55 करोड़) हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement