Advertisement

सलमान ने देखा ट्यूबलाइट का ट्रेलर, YouTube पर रात को होगा रिलीज

सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट का ट्रेलर आज रात को यूट्यूब पर रिलीज होने वाला है. आज एक इवेंट के दौरान सलमान ने फिल्म का ट्रेलर देखा.

सलमान खान, कबीर खान और सोहेल खान सलमान खान, कबीर खान और सोहेल खान
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. आज एक इवेंट में सलमान खान, सोहेल खान और फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने फिल्म 'ट्यूबलाइट' का ट्रेलर देखा. सलमान ने सीढियों पर बैठकर यह ट्रेलर देखा. उन्हें कुर्सी भी दी गई लेकिन उन्होंने कुर्सी पर बैठने से मना कर दिया.

बज गया सलमान का 'रेडियो', फिल्म 'ट्यूबलाइट' का पहला गाना हुआ रिलीज

Advertisement

इवेंट के दौरान सलमान ने कहा कि इस साल उन्होंने अपने तीन करीबी लोगों ओम पुरी, विनोद खन्ना और रीमा लागू को खो दिया.

बता दें कि फिल्म का पहला गाना 'रेडियो' रिलीज हो चुका है और फिल्म ईद पर रिलीज होगी. 25 मई गुरुवार सुबह से ही फिल्म के ट्रेलर का प्रमोशन फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर पेज के अलावा सलमान खान और कबीर खान ने भी किया.

इसके अलावा फिल्म के सीन्स कई फोटो भी ट्विटर पर शेयर किए गए जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. गौरतलब है कि ईद के मौके पर 23 जून को रिलीज होने वाली 'ट्यूबलाइट' को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. यह कबीर के साथ सलमान की तीसरी फिल्म है. इससे पहले जोड़ी ने 'एक था टाइगर' (2012) और 'बजरंगी भाईजान' (2015) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement