Advertisement

अब टीवी प्रोड्यूसर भी बनेंगे सलमान, पुलिस अवतार में दिखेंगी पूजा गौर

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जल्द ही टीवी की दुनिया में भी बतौर प्रोड्यूसर कदम रखने जा रहे हैं. खबर है कि वो स्टार प्लस में गामा पहलवान नाम के शो को प्रड्यूस करेंगे. इसके अलावा वो सोनी पर भी एक प्रोग्राम का निर्माण करेंगे.

पूजा गौर पूजा गौर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जल्द ही टीवी की दुनिया में भी बतौर प्रोड्यूसर कदम रखने जा रहे हैं. खबर है कि वो स्टार प्लस में गामा पहलवान नाम के शो को प्रड्यूस करेंगे. इसके अलावा वो सोनी पर भी एक प्रोग्राम का निर्माण करेंगे.

ये शो कॉप (पुलिस ) बेस्ड है और इसके अभिनेता टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर चुके बहुत ही टैलेंटेड एक्टर मुकुल देव हैं. मकुल इसमें पुलिस का रोल निभाएगें और इसकी फीमेल एक्टर हमारी टीवी इंडस्ट्री की ''ब्यूटी विथ ब्रेस'' पूजा गौर हैं.

Advertisement

बहन अलविरा और अर्पिता के साथ जोधपुर पहुंचे सलमान, कल कोर्ट में पेशी

इस खबर से लोगों में काफी उत्साह बढ़ गया हैं.  न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक ये शो सोनी चैनल पर आएगा. बता दें कि पूजा छोटे पर्दे पर काफी लंबे समय के बाद वापसी कर रही हैं.

इससे पहले पूजा ने डिजिटल में काम कर रही थीं, जिसमें उन्होंने कुछ वीडियो किए जिन्हें शिट्टी आइडियाज ट्रेंडिंग(Shitty Ideas Trending )द्वारा प्रोड्यूस किया गया था.

20 साल पहले गांववालों को बंदूक दिखा भागे थे सलमान, इस अफसर ने किया था अरेस्ट

पूजा आज भी अपने स्टार प्लस के हिट शो ''मन की आवाज़ प्रतिज्ञा'' के लिए याद की जाती हैं. ये शो काफी हिट हुआ था. पूजा के इस शो से भी लोगों को काफी उम्मीदें होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement