Advertisement

सलमान बनेंगे BMC के एंबेसडर, BMC को डोनेट करेंगे मोबाइल टॉयलेट

सलमान खान ने BMC को खत लिखकर की शिकायत, घर के सामने लोग खुले में करते हैं शौच. इसे रोकने के लिए सलमान ने बीएमसी को 5 मोबाइल टॉयलेट देने की बात कही.

सलमान खान सलमान खान
सिद्धार्थ हुसैन
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

सलमान खान की दरियादिली किसी से छिपी नहीं हैं, सलमान खान फिल्मों के साथ-साथ सोशल वर्क में भी एक्टिव नजर आते हैं. हाल ही में सलमान ने बीएमसी को 5 मोबाइल शौचालय देने की बात रखी है.

दरअसल सलमान खान ने कुछ दिन पहले ही बीएमसी को खत लिखकर शिकायत कर थी उनके घर के सामने लोग खुले में शौच करते हैं और इसे रोकने के लिए उन्होंने बीएमसी को 5 मोबाइल टॉयलेट देने की बात कही है. बीएमसी ने भी सलमान के विचारों का स्वागत करते हुए और उन्हें बीएमसी का ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रताव भेजा है. जानकारी के मुताबिक सलमान खान जल्द म्यूनिसिपल कमिश्नर अजेय मेहता से इस बारे में मुलाकात करेंगे. हालांकि सलमान ने इस बात की मंजूरी दी है कि वह अपनी संस्था बींग ह्यूमन द्वारा जागरुकता फैलाने में पूरा सहयोग देंगे.

Advertisement

बीएमसी का कहना है सिर्फ सलमान के घर के आस पास का इलाका ही नहीं बल्कि मुंबई में ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां लोग खुले में शौच करते हैं. इस समस्या के समाधान के लिए सलमान जैसे सितारे के जुड़ने से आम आदमी तक बात रखना आसान होगा.

सलमान अपने एनजीओ ब्रांड बींगह्यूमन के जरिए सलमान पहले से ही समाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं, मुफ़्त में इलाज करवाने से लेकर, जरूरतमंदो की मदद करना बींग ह्यूमन का मकसद रहा है और यही वजह है सलमान बींग ह्यूमन के जरिये ही शौचालय के इस्तेमाल की बात भी रख रहे हैं.

सलमान बींग ह्यूमन ब्रांड को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, इसिलए बींग ह्यूमन के कपड़े, ज्वैलरी और घड़ि‍यों के कलेक्शन के अलावा वह जल्द बींग ह्यूमन कैफे भी खोलने जा रहे हैं ताकी इससे कमाए गए मुनाफे से जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement