Advertisement

Father's Day 2020: सलमान खान ने शेयर किया पिता सलीम खान का वीडियो, दिखी खूबसूरती बॉन्डिंग

यूं तो स्क्रीन पर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक साथ कम ही देखने को मिलता है पर ऑफ-स्क्रीन यह बाप-बेटे की जोड़ी कमाल की है. सलीम, सलमान के साथ उनके मुश्क‍िल से मुश्क‍िल समय में साथ देते आए हैं.

सलीम खान, सलमान खान सलीम खान, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

फादर्स डे पर हर कोई फोटोज और वीड‍ियोज शेयर कर अपने पिता को इस दिन की बधाई दे रहा है. अब तक कई सेलेब्स ने सोशल मीड‍िया पर पिता के नाम साझा किए हैं. सलमान खान ने भी सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो शेयर कर पिता सलीम खान को फादर्स डे की बधाई दी है. उन्होंने इस वीड‍ियो में सलीम खान की पुरानी यादों से लेकर अब तक के सफर को खूबसूरती से दिखाया है.

Advertisement

वीड‍ियो में सलीम खान के बीते दिनों की यादें मौजूद हैं तो वहीं ये बेटे सलमान संग उनके मजबूत रिश्ते की भी गवाही दे रहा है. इसके साथ सलमान ने लिखा- 'हैप्पी फादर्स डे, आपके पिता के लिए आपकी ओर से सबसे बेस्ट गिफ्ट आपकी जिंदगी की खुशी होगी. बच्चे खुश तो बाप खुश'. उनकी ये बात सच भी है. मां-बाप की खुशी हमेशा से अपने बच्चों की खुशी में ही होती है.

एक-दूसरे से दूर हैं सलमान-सलीम

यूं तो स्क्रीन पर दोनों को कम ही देखने को मिलता है पर ऑफ-स्क्रीन यह बाप-बेटे की जोड़ी कमाल की है. सलीम, सलमान के साथ उनके मुश्क‍िल से मुश्क‍िल समय में साथ देते आए हैं. गौरतलब है कि लॉकडाउन में सलमान खान पनवेल स्थ‍ित अपने फार्महाउस में हैं. वहीं उनके पापा सलीम मुंबई के अपने अपार्टमेंट में हैं. सलमान ने अपने पुराने वीडियोज में कई बार अपने पापा को मिस करने की बात का भी जिक्र किया है.

Advertisement

मीरा राजपूत ने अपने पिता को विश किया फादर्स डे, पति शाहिद को बताया 'बेस्ट डैड'

अनुपम खेर ने कुर्सी के सहारे ऐसे किया योग, दिया फैंस को ये मैसेज

हाल ही में सलमान का एक वीड‍ियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था. एक्टर ने बताया क‍ि उनके पिता को उनके कारण स्कूल में सजा मिली थी. सलमान खान ने बताया क‍ि जब वे चौथी कक्षा में थे तो फीस नहीं भरने के कारण प्रिंसिपल ने उन्हें क्लासरूम के बाहर खड़ा कर दिया था. जब उनके पिता ने यह देखा तो वे उन्होंने ये कहकर सजा अपने ऊपर ले ली क‍ि फीस उन्होंने नहीं भरी है तो सजा भी उन्हें ही मिलनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement