Advertisement

दबंग 3 की शूटिंग पूरी होने पर सलमान खान को याद आए विनोद खन्ना, कही ये बात

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग यानी सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म दबंग 3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है. सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग यानी सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म दबंग 3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है. सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है. फिल्म की शूटिंग देश के कई अलग-अलग हिस्सों मे की गई है. एक्शन-ड्रामा से लबरेज सलमान की फिल्म दबंग 3 के लिए ऑडियंस में काफी बज बना हुआ है. फिल्म इसी साल दिसबंर के महीने रिलीज की जाएगी.

Advertisement

हाल ही में सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सलमान दबंग 3 की पूरी कास्ट एंड क्रू के साथ नजर आ रहे हैं. सलमान वीडियो में दबंग 3 की शूटिंग पूरी होने के बारे में बता रहे हैं. वीडियो में सलमान विनोद खन्ना को भी याद करते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान बताते हैं कि उनकी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग विनोद खन्ना के जन्मदिन पर ही पूरी हुई है.

दबंग 3 के ट्रेलर लॉन्च से पहले फैंस को सलमान देने जा रहे हैं सरप्राइज, पढ़ें डिटेल

वीडियो शेयर करते हुए सलमान खान ने क्या कहा?

सलमान कहते हैं- हमारा दबंग 3 का आखिरी दिन था. हमारा पैकअप हो चुका है. खुशी की बात ये है कि आज हमारे विनोद खन्ना सर का जन्मदिन भी है. तो हमारे प्रजापति पांडे साहब का जन्मदिन है और उसी दिन हमारी दबंग 3 की शूटिंग पूरी हुई है. सलमान खान अपनी वीडियो में इस बात का जिक्र भी कर रहे हैं कि दबंग 3 में विनोद खन्ना की जगह उनके भाई प्रमोद खन्ना को लिया गया है. यानी दंबग 3 में सलमान खान के पिता का किरदार प्रमोद खन्ना निभाते हुए नजर आएंगे.

Advertisement

फिल्म की बात करें तो इसमें सलमान खान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल प्ले करती हुई नजर आएंगी. इनके अलावा फिल्म में अरबाज खान, माही गिल. पंकज त्रिपाठी, नवाब शाह, प्रमोद खन्ना अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है. ये  फिल्म 20 दिसबंर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement