Advertisement

मामला कोई भी हो इस बहन ने कभी नहीं छोड़ा सलमान का साथ

अलवीरा सलमान के लिए कई बार अपने खुद के परिवार के जरूरी काम छोड़कर आगे आती हैं. यहां तक कि जरूरत पड़ने पर मुंबई के वकीलों को जोधपुर लेकर जाती रही हैं.

सलमान बहन अलवीरा के साथ सलमान बहन अलवीरा के साथ
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

अलवीरा तीनों खान भाइयों में सबसे छोटी और सबकी चहेती बहन हैं. अलवीरा ने बॉलीवुड के एक्टर और डायरेक्टर अतुल अग्निहोत्री से शादी की है. उनके दो बच्चे अयान और एलिजा हैं. अलवीरा 'बॉडीगार्ड' फिल्म को प्रोड्यूस भी कर चुकी हैं. साथ ही एक फैशन डिजाइनर भी हैं. आइए जानते हैं किस तरह वह निभाती हैं सलमान का साथ:

1. सलमान खान की कोई भी मुसीबत रही हो बहन अलवीरा हमेशा उनके साथ खड़ी रही हैं. सलमान के आर्म्स एक्ट केस में भी वो हमेशा ही साथ देखी गई हैं. जोधपुर मामले की हर पेशी से पहले अलवीरा ही वकील हस्तीमल सारस्वत से बात करती और सब कुछ डिस्कस करती हैं.

Advertisement

2. अलवीरा सलमान के लिए कई बार अपने खुद के परिवार के जरूरी काम छोड़कर आगे आती हैं. यहां तक कि जरूरत पड़ने पर मुंबई के वकीलों को जोधपुर लेकर जाती रही हैं.

3. सलमान को जब जेल की सजा हुई तो पूरा परिवार जोधपुर आया था, लेकिन एक-दो दिन बाद सभी मुंबई लौट गए थे. अलवीरा जोधपुर में ही रही थीं. छह दिन बाद सलमान के जेल से निकलने के बाद उनके साथ मुंबई वापस आई थीं.

4. वैसे तो हमेशा की खान परिवार हर मुसीबत में एक दूसरे के साथ खड़ा रहता है लेकिन सलमान की बहन अलवीरा पेशी के वक्त साय की तरह उनके साथ रहती हैं. इस बार भी जब सलमान जोधपुर पहुंचे तो अलवीरा उनके साथ थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement