Advertisement

सबके होश उड़ा देगी Race 3 में सलमान की एंट्री: रेमो डिसूजा

रेस 3 में धमाकेदार और शानदार होगी सलमान की एंट्री, बोले डायरेक्टर रेमो डिसूजा.

रेस 3 में सलमान खान रेस 3 में सलमान खान
पूजा बजाज/IANS
  • दिल्ली,
  • 10 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

कोरि‍योग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने सुपरस्टार सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा कि अपकमिंग फिल्म 'रेस 3' में सलमान की एंट्री सबका होश उड़ा देगी.

सलमान ने जब रेस 3 के ट्रेलर का मजाक उड़ते देखा तो ऐसा था रिएक्शन

15 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर रेमा ने सलमान के साथ शूटिंग के एक्सपीयरेंस को शेयर किया है, रेमो ने कहा, 'रेस 3' को निर्देशित करते समय मेरे लिए सबसे बड़ा और अहम काम सलमान खान को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में पेश करना था. मैं सलमान का बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे पता है कि दर्शक उन्हें बड़े पर्दे पर देखकर खुश होते हैं इसलिए मैंने व्यक्तिगत रूप से सलमान के लिए फिल्म में धमाकेदार और शानदार एंट्री की प्लानिंग कीथी.

Advertisement

ऐसे उड़ रहा है रेस 3 के ट्रेलर का मजाक, इन सीन्स को बताया फनी

फाइटिंग सीक्वेंस को लेकर रेमो ने कहा, 'रेस फ्रेंचाइजी के इस तीसरे पार्ट में एक्शन और सस्पेंस का स्तर एक पायदान ऊपर होगा जिसे देख कर आप अपनी सीट से उछल पड़ेंगे. सलमान ने खुद सभी स्टंट किए हैं. उन्होंने अबू धाबी में लगभग 10 दिनों के इंटेंस क्लाइमेक्स शेड्यूल की शूटिंग केवल 5 दिनों में खत्म कर दी थी.'

इनदिनों सलमान खान रेस 3 की कास्ट के साथ कई टीवी रियलिटी शोज पर इस फिल्म को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं.

हाल ही में इस फिल्म के गाने पार्टी चले ऑन एंड ऑन को भी रिलीज किया गया है. इस फिल्म के रिलीज को 5 दिन बचे हैं. अब फिल्म की ओपनिंग डे कलेक्शन पर नजर टिकी. ये देखना मजेदार होगा कि‍ सलमान की इस साल रिलीज होने जा रही ये पहली फिल्म साल 2018 के कौन से बॉलीवुड रिकॉर्ड्स को ब्रेक करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement