Advertisement

'सुल्तान' से नहीं होगी रजनीकांत की टक्कर, 1 जुलाई को रिलीज होगी 'कबाली'

सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'कबाली' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. पहले यह फिल्म जून में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब एक जुलाई को रिलीज होगी.

सुल्तान वर्सेज कबाली सुल्तान वर्सेज कबाली
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली तमिल फिल्म 'कबाली' एक जून को रिलीज होगी. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'फिल्म पहले जून में रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह एक जुलाई को रिलीज होगी.

फिल्म निर्माताओं ने इसे सात जुलाई को रिलीज करने की भी योजना बनाई थी, लेकिन इस दिन सलमान खान की 'सुल्तान' रिलीज हो रही है, जिससे बचने के लिए फिल्म रिलीज की तारीख एक जुलाई तय की गई है.

Advertisement

पा. रंजीत निर्देशित 'कबाली' एक गैंगस्टर की कहानी है. फिल्म निर्माता इस वक्त पोस्ट-प्रोडक्शन और डबिंग के काम में व्यस्त हैं. ताइवान के एक्टर विंस्टन चाओ बुधवार को अपनी लाइनें डब करने के लिए टीम में शामिल हुए. इस फिल्म में कलैपुलि एस. थानु निर्मित इस फिल्म में राधिका आप्टे, कलैअरशन, धनसिका और ऋतविका भी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement