Advertisement

बिग बॉस में 'पंजाब की कटरीना' को इस सॉन्ग पर डांस कराएंगे सलमान

इस प्रोमो में सलमान खान 'पंजाब की कटरीना कैफ' शहनाज गिल के साथ हंसी मजाक करते हुए दिखाई देंगे. सलमान शहनाज को ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म मिशन कश्मीर के सॉन्ग बुमरो पर डांस करने को भी कहते हैं. शहनाज भी इस गाने पर काफी उत्साह के साथ डांस करती हुई नजर आईं.

शहनाज गिल शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

बिग बॉस सीजन 13 का पहला हफ्ता खत्म हो चुका है और पहले वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे. शो के मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया था जिसमें सलमान घर की बहुओं देवोलीना और रश्मि देसाई को डांटते नजर आ रहे थे. इसके अलावा एक और प्रोमो में सलमान गुस्से में घरवालों से बिग बॉस के हाउस से बाहर जाने की सलाह दे रहे थे.

Advertisement

अब शो के मेकर्स ने एक और प्रोमो जारी किया है. इस प्रोमो में सलमान खान 'पंजाब की कटरीना कैफ' शहनाज गिल के साथ हंसी मजाक करते हुए दिखाई देंगे. सलमान शहनाज को ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म मिशन कश्मीर के सॉन्ग बुमरो पर डांस करने को भी कहते हैं. शहनाज भी इस गाने पर काफी उत्साह के साथ डांस करती हुई नजर आईं. इसके बाद एक शॉट में शहनाज घरवालों से ये कहते हुए सुनाई दी कि तुम ले जाओ ट्रॉफी, सलमान सर मुझे एक पिक्चर तो दे ही देंगे. सलमान उनकी बात का जवाब देते हुए कहते हैं कि इंटेलीजेंस लेवल कमाल का है.

  

घरवालों को मिला था हॉस्पिटल टास्क

इससे पहले इस प्रोमो की शुरूआत में शहनाज कहती हैं कि वे सलमान के साथ ट्वीनिंग कर रही हैं क्योंकि दोनों ने एक सा रंग पहना हुआ है. बता दें कि बिग बॉस ने घरवालों को हॉस्पिटल टास्क दिया था. इस टास्क के लिए प्रतियोगियों को दो हिस्सों में बांटा गया था. एक टीम पारस छाबड़ा की थी तो दूसरी टीम सिद्धार्थ शुक्ला की थी. टास्क के 4 राउंड थे, जिसमें त्वचा की बीमारी, कान, मुंह, पेट की बीमारी का इलाज करना था. इस टास्क में पारस छाबड़ा की टीम जीत गई थी. बिग बॉस ने उनसे एक ऐसे कंटेस्टेंट का नाम बताने के लिए कहा था, जिसे वह अगले हफ्ते की क्वीन बनाना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement