Advertisement

समीरा रेड्डी की रोल मॉडल हैं करीना कपूर, बताई ये वजह

समीरा रेड्डी ने बताया कि उनके लिए करीना कपूर खान कैसे रोल मॉडल हैं. समीरा ने कहा, वह बहुत प्यारी मां हैं. मैं उनका मिथक तोड़ने के लिए बहुत सम्मान करती हूं. पहले कहा जाता था कि अगर आप मां बनीं तो आपका करियर खत्म हो जाएगा, लेकिन करीना ने इसे गलत साबित किया है.

समीरा रेड्डी समीरा रेड्डी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी कुछ महीने पहले दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी नायरा के साथ तस्वीरें शेयर की थीं. समीरा रेड्डी इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. वो अपनी 2 महीने की बेटी नायरा के साथ समय बिता रही हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के साथ कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी Mullayanagiri पर चढ़ाई की. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी है.

Advertisement

मुंबई मिरर से अपनी बातचीत में समीरा रेड्डी ने बताया कि उनके लिए करीना कपूर खान कैसे रोल मॉडल हैं. समीरा ने कहा, वह बहुत प्यारी मां हैं. मैं उनका मिथक तोड़ने के लिए बहुत सम्मान करती हूं. पहले कहा जाता था कि अगर आप मां बनीं तो आपका करियर खत्म हो जाएगा, लेकिन करीना ने इसे गलत साबित किया है.

समीरा ने Mullayanagiri की चोटी पर चढ़ाई के बारे में भी बातचीत की. उन्होंने कहा, मेरी नायरा एक्सप्लोरर है, वह सभी तरह से जागृत थी. सब कुछ देख रही है. इस दौरान वह एक बार भी नहीं रोई और बाद में बिल्कुल आराम से सोई. मैंने बच्चे के लिए नौ महीने लगाए हैं, मैं घर पर नहीं बैठी हूं. यह साढ़े चार साल के हंस के लिए एक एजुकेशनल ट्रिप था. हम बांद्रा में सफारी पर भी गए थे. हम इससे पहले भी की ट्रिप पर गए थे. इसके बाद हमने कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने का फैसला किया था.

Advertisement

समीरा ने अपने इस ट्रिप का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए समीरा ने कहा था- ''नायरा के साथ Mullayanagiri चोटी पर चढ़ने का प्रयास किया गया. मैं बीच रास्ते में रुक गई थी क्योंकि मुझे सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही थी. 6300 फीट ऊंची ये कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement