Advertisement

हकलाती थीं समीरा रेड्डी, ऋतिक रोशन ने ऐसे की मदद

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने कुछ समय पहले ही बेटी को जन्म दिया है. वो मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने बताया कि एक समय पर वो हकलाती थीं और इससे उबरने में ऋतिक रोशन ने उनकी मदद की.

समीरा रेड्डी और ऋतिक रोशन समीरा रेड्डी और ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने कुछ समय पहले ही बेटी को जन्म दिया है. वो मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने बताया कि एक समय पर वो हकलाती थीं और इससे उबरने में ऋतिक रोशन ने उनकी मदद की.

एक चैट शो में समीरा रेड्डी ने अपने हकलाने को लेकर बातचीत की. समीरा रेड्डी ने कहा कि उन्होंने स्पीच डिसऑर्डर की समस्या का सामना किया और इस परेशानी से डील करने में ऋतिक रोशन ने मदद की.

Advertisement

समीरा ने कहा- "मेरे हकलाने की समस्या के कारण, मैं दूसरों के सामने बोलने में संकोच करती थी. ऑडिशन के लिए जब मैं जा रही थी तो मैं सोच रही थी कि लोग मुझे जज करेंगे. ऋतिक, सबसे प्यारे और देखभाल करने वाले व्यक्ति हैं."

समीरा ने कहा, "उन्होंने मेरे हकलाने पर ध्यान दिया और मुझे एक किताब दी, जिसने मेरा जीवन बदल दिया. इस किताब ने मुझे अपने डर पर काबू पाने में मदद की. धीरे-धीरे, मैंने अपनी स्पीच में बदलाव देखना शुरू कर दिया. मैं एक स्पीच थेरेपिस्ट के पास भी गई और अपनी स्पीच पर काम करना शुरू किया."

"ऋतिक का उस किताब के लिए जितना शुक्रिया अदा किया जाए उतना कम है. वो किताब आज भी मेरे पास है."

बता दें कि समीरा रेड्डी ने 12 जुलाई को बेटी नायरा को जन्म दिया. इससे पहले समीरा को एक बेटी भी है. प्रेग्नेंसी के दौरान समीरा का अंडरवाटर फोटोशूट खूब वायरल हुआ था. समीरा रेड्डी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं.

Advertisement

समीरा के बेबी शावर की फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाई थीं. बेबी शावर में समीरा ट्रेडिशनल अवतार में नजर आई थी. वर्क फ्रंट पर, फिलहाल उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बनाई हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement