Advertisement

जब कपिल शर्मा से बोलीं सानिया मिर्जा- क्या पेट अंदर किया हुआ है?

When Sania mirza jokes around with kapil sharma वीडियो में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा कपिल को रिकॉर्ड करती हुई नज़र आ रही हैं. सानिया इस दौरान कपिल पर जोक करती हुई भी नज़र आईं. सानिया वीडियो बनाते हुए कहती हैं कि 'गंभीर होते हुए कपिल शर्मा ऐसे नज़र आते हैं'

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

कपिल शर्मा के नए शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. शो पर अब तक रणवीर सिंह-सारा अली खान, सलमान खान-अरबाज़ खान और विकी कौशल-यामी गौतम जैसे सितारे नज़र आ चुके हैं. हाल ही में इस शो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शो में कपिल को रिकॉर्ड करतीं नज़र आ रही हैं. सानिया इस दौरान कपिल पर जोक करती हुई भी नज़र आईं. सानिया वीडियो बनाते हुए कहती हैं कि 'गंभीर होते हुए कपिल शर्मा ऐसे नज़र आते हैं' लेकिन जब कपिल सीरियस एक्सप्रेशन देते हैं तो सानिया पूछती हैं कि आपने पेट अंदर किया हुआ है क्या? सानिया के इस बयान के बाद दोनों खिलखिला कर हंस देते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि कपिल शर्मा के इस शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और उनके इस शो में कई पुराने साथियों की भी वापसी हुई है. इसमें चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती जैसे सितारे मौजूद हैं. इसके अलावा कुछ नए कलाकार मसलन कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह भी शो का हिस्सा बने हैं. रिलीज़ के पहले हफ्ते में ही द कपिल शर्मा शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. कपिल ने शो पर अपने लोकप्रिय किरदार राजेश अरोड़ा की भी वापसी कराने का फैसला किया है.

 

इस शो के आने वाले एपिसोड्स में इमरान हाशमी, सनी लियोन और अमृता राव जैसे सितारे नज़र आएंगे. द कपिल शर्मा शो के पहले सीजन ने भी जबरदस्त सफलता हासिल की थी हालांकि सुनील के साथ विवाद के बाद कपिल का शो ऑफ एअर हो गया था. ये द कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन है. वही सुनील ग्रोवर हाल ही में विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में नज़र आए थे और वे सलमान की मल्टीस्टारर फिल्म 'भारत' का भी हिस्सा हैं. कपिल ने पिछले साल दिसंबर महीने में गिन्नी चतार्थ के साथ शादी रचाई थी. उन्होंने हिंदू और सिख रीति रिवाजों से ये शादी जालंधर में की थी. शादी के बाद कपिल ने दो रिसेप्शन्स को होस्ट किया था. मुंबई में हुए उनके रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement