Advertisement

संजय ने बढ़ाई अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे, कारण कहीं आमिर तो नहीं!

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त फिल्म 'भूमि' से कमबैक कर रहे हैं और फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है. खबरें आ रही हैं कि संजय ने मूवी की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है. कहीं इसका कारण आमिर खान तो नहीं हैं...

संजय दत्त संजय दत्त
शिवांगी ठाकुर
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की फि‍ल्म 'भूमि' की शूटिंग ही अभी चल रही है और खबरें है कि इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है.

गौरतलब है कि जिस दिन फिल्म 'भूमि' को रिलीज करने की बात चल रही है उसी दिन आमिर खान की फि‍ल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' की रिलीज भी तय हुई है. अब ऐसे में जाहिर सी बात है कि संजय नहीं चाहते कि वो बॉक्स ऑफि‍स पर आमिर से टकराएं.

Advertisement

संजय दत्त 'भूमि' की शूटिंग करते वक्त हुए घायल

संजय दत्त और आमिर अच्छे दोस्त हैं और वो नहीं चाहते कि बॉक्स ऑफिस पर वो उनसे भिडें. आमिर की फि‍ल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' कम बजट की कंटेंट आधारित फि‍ल्म है, जिसको 'भूमि' की टक्कर नुकसान पहुंचा सकती है.

हाल में खबर आईं थी कि फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त घायल हो गए हैं. फिल्‍म 'भूमि' में अदिति राव हैदरी संजय दत्‍त की बेटी के किरदार में नजर आएंगी. फिल्‍म की शूटिंग इस महीने आगरा में शुरू हो गई है. 'भूमि' फिल्म को ओमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं साथ ही इसे भूषण कुमार, संदीप सिंह और ओमंग मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement