Advertisement

संजय दत्त ने सलमान खान के साथ हुए झगड़े पर तोड़ी चुप्पी

पिछले दिनों संजय और सलमान के बीच मतभेद की खबर आ रही थी, आख‍िरकार संजय दत्त ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है...

सलमान खान और संजय दत्त सलमान खान और संजय दत्त
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

संजय दत्त एक बार फिर से खबरों में छाए हुए हैं. जेल से छुटने के बाद उनकी कमबैक फिल्म 'भूमि' की शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी हैं जिसमें वह अदिती राव हैदरी के पिता के रोल में नजर आने वाले हैं. अब, वह फिर से एक बार मुसीबतों के घेरे में उतर आए हैं.

पिछले दिनों संजय दत्त और सलमान खान के मतभेदों की खबर बॉलीवुड गलियारे में छाई हुई थी. संजय दत्त ने अपने और सलमान खान के बीच उड़ती अफवाहों का बारे में भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होनें सार्वजनिक तौर पर सलमान को घमंडी बोला था. लेकिन अब पत्रकारों को दिए बयान में संजय दत्त का कहना हैं कि उनके और सलमान के बीच में सबकुछ सही हैं और घमंडी होना कोई बुरी बात नहीं हैं. संजय दत्त ने कहा कि घमंडी शब्द बुरा नहीं हैं. यह एक अभिव्यक्ति हैं. मैं भी घमंडी हो सकता हुं लेकिन प्यारा वाला.

Advertisement

आपको बता दें कि आगरा में आने वाली फिल्म 'भूमि' की शूटिंग के दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा मीडिया के साथ दुर्व्यवहार करने और कुछ के घायल होने की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं. संजय दत्त ने इस पूरे हंगामे के बाद मीडिया से माफी मांगी और इसके बारे में बात की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement