Advertisement

इस शख्स ने कहा था हिरानी से संजू पर फिल्म बनाने को, नहीं थे राजी

संजय दत्त ने अपनी बायोपिक संजू के रिलीज के बाद आजतक को खास इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने उन सब आलोचनाओं पर बात की, जो संजू के बारे में हो रही हैं.

संजू संजू
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

संजय दत्त ने अपनी बायोपिक संजू के रिलीज के बाद आजतक को खास इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने उन सब आलोचनाओं पर बात की, जो संजू के बारे में हो रही हैं.

संजय दत्त ने उन आरोपों के जवाब भी दिए, जिनमें कहा जा रहा है कि राजकुमार हिरानी ने उनकी छवि बदलने के लिए संजू बनाई. संजय दत्त ने कहा, "कोई किसी की छवि बदलने के लिए 25-30 करोड़ रुपए खर्च नहीं करेगा. मैंने अपनी जिंदगी पूरी तरह खोलकर रख दी. अब लोगों के ऊपर है कि वे क्या सोचते हैं."

Advertisement

संजय दत्त ने कहा, "दरअसल राजकुमार हिरानी को मेरे ऊपर फिल्म बनाने की सलाह मेरी पत्नी मान्यता ने दी थी. उन्होंने हिरानी को मेरी की जिंदगी से जुड़े 2-3 हादसे बताए तो वे सुनकर आवाक रह गए. इसके बाद उन्होंने फिल्म बनाने का फैसला लिया."

हाथ पर लिख कर संजू के डायलॉग याद करते थे रणबीर! ऐसे बने मुन्ना भाई

संजू ने बताया कि जब वे अमेरिका में अपना इलाज करा रहे थे, तब ट्रीटमेंट सेंटर पर उनके पिता सुनील दत्त ने कुछ टेप भारत से भेजे थे, जिन्हें संजय को सुनाने को कहा गया था. संजय ने जब इन्हें सुना तो उनकी जिंदगी बदल गई. संजय ने बताया कि इन टेप में उनकी मां नरगिस की आवाज थी. इसे सुनकर उन्होंने फैसला ले लिया था कि वे जिंदगी में कभी ड्रग्स नहीं लेंगे.

Advertisement

संजय बोले-कोई छवि बदलने के लिए 25-30 करोड़ रुपए खर्च नहीं करेगा

संजय ने बताया कि उनकी जिंदगी में दो महिलाओं की बड़ी भूमिका है. एक उनकी मां और दूसरी उनकी पत्नी मान्यता दत्त. संजय ने कहा कि जब वे जेल में थे, तब उनकी पत्नी ने काफी जिम्मेदारी से बच्चों को संभाला और उन्हें भी भरोसा दिया कि सब कुछ ठीक होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement