Advertisement

रणबीर की शमशेरा में संजय दत्त की एंट्री, इस दिन होगी रिलीज

शमशेरा में रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त. रणबीर बने हैं डकैत तो ये है संजय दत्त का किरदार....

रणबीर कपूर और संजय दत्त रणबीर कपूर और संजय दत्त
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

रणबीर कपूर और संजय दत्त का फिल्मी कनेक्शन पहले से ही बॉलीवुड में धमाल मचा रहा है और अब ये जोड़ी एक और बड़ी फिल्म में नजर आने को तैयार है. संजू फिल्म के बाद रणबीर की अगली फिल्म शमशेरा में संजय दत्त को अहम किरदार के लिए साइन कर लिया गया है. ये फिल्म 31 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement

FIRST LOOK: संजू के बाद 'शमशेरा' डाकू बने रणबीर कपूर

यशराज बैनर ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट की जानकारी ट्विटर पर साझा की गई हैं. ट्वीट में इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा एक और बड़े एक्टर का नाम का खुलासा किया गया है. ये स्टार कोई और नहीं संजय दत्त हैं. संजू फिल्म के रिलीज के चलते रणबीर और संजय दत्त पहले से ही मीडिया में छाए हुए हैं ऐसे में शमशेरा को लेकर ये अपडेट मजेदार है.

रणबीर कपूर का खुलासा, 'ड्रग्स से भी खतरनाक इस नशे का श‍िकार हूं मैं'

संजय दत्त के किरदार की बात करें तो फिल्म में संजू खतरनाक विलेन के अवतार में नजर आएंगे. करण मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही शमशेरा में रणबीर कपूर डकैत के किरदार में दिखेंगे. फिल्म में रणबीर की हीराइन की बात करें वाणी कपूर को साइन किया गया है,  इसी के साथ बॉलीवुड में एक और फ्रेश जोड़ी की एंट्री होने जा रही है. फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होने की बात कही जा रही है. यशराज बैनर के ट्वीट के मुताबिक, साल 2019 के मध्य में फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी. इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement

शमशेरा को लेकर रणबीर का कहना है....

'शमशेरा' का जारी फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर में इस फिल्म के टाइटल के साथ इसकी टैगलाइन भी मजेदार है, फिल्म की पंचलाइन है 'कर्म से डकैत - धर्म से आजाद'. यह पंचलाइन फिल्म की कहानी के बारे में काफी कुछ कह जाती है. ' रणबीर पूरे 9 साल बाद YRF बैनर के साथ जुड़ने जा रहे हैं. इस बैनर के साथ उनकी पिछली फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' थी. DNA में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर ने कहा- 'फिल्ममेकर करण मल्होत्रा पूरी तरह से मुझे मेरे कंफर्ट जोन से बाहर लाने जा रहे हैं और मैं यह चैलेंज लेने को तैयार हूं.' करण मल्होत्रा ने इस फिल्म के बारे में पहले कहा था-'शमशेरा ठीक वैसी ही फिल्म है जिसका मैं इंतजार कर रहा था. हिंदी सिनेमा देख कर बड़ा होने के दौरान मेरे दिमाग में एक छवि थी कि हीरो को कैसा होना चाहिए? शमशेरा ने मुझे वो सब करने की आजादी दी है जिसकी मैंने कल्पना की थी और यह बहुत उत्सुक करने वाला प्रोजेक्ट है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement