
टोटल धमाल के सुपरहिट होने के बाद अजय देवगन भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया की तैयारी में जुटेंगे. इसमें अजय देवगन सेना के जवान विजय कार्णिक का किरदार निभाते नजर आएंगे. यह मल्टीस्टारर फिल्म होगी. इसमें अजय के अलावा परिणीति चोपड़ा, राणा दग्गुबती, सोनाक्षी सिन्हा और एमी वर्क जैसे एक्टर अहम किरदार का रोल प्ले करेंगे. यह जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर दी है.
फिल्म में कौन किस किरदार को निभाएगा इसकी जानकारी परिणीति चोपड़ा ने भी अपने ट्विटर पर साझा की है. उन्होंने सभी सितारों की फोटो का एक कोलाज शेयर किया है. तस्वीरों के नीचे फिल्म में उनके किरदार की जानकारी है. फिल्म में परिणीति चोपड़ा हीना रहमान का रोल प्ले करेंगी. इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा सोशल वर्कर सुंदरबेन जेठा मधारपार्या की भूमिका में हैं. संजय दत्त रंछोड़दास सवाभाई रावरी की भूमिका में नजर आएंगे.
वहीं, राणा दग्गुबती लेफ्टिनेंट कर्नल और एमी फाइटर पायलट की भूमिका में दिखेंगे
फिल्म में संजय दत्त एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो पैरों का निशान देखकर महिला है या पुरुष, उसके वजन के बारे में बता देता हैं. फिल्म में संजय युद्ध जीतने के लिए सेना के जवानों की मदद करते नजर आएंगे.
बता दें कि फिल्म की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान की लड़ाई पर आधारित है. उस दौरान विजय कार्णिक भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज थे. उन्होंने कुछ इलाकाई महिलाओं के साथ मिलकर भुज में नष्ट हो गई एयरट्रिप बनाई थी. इसे भारत का पर्ल हॉर्बर मोमेंट भी कहा जाता है.बताते चलें कि अमेरिका जापान की लड़ाई में पर्ल हार्बर पर जापानियों ने हमला किया था. इस घटना पर फिल्म बनी है जिसे वार फिल्मों में सर्वोत्कृष्ट माना जाता है.
गौरतलब है कि अजय देवगन अपने प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म तानाजीः द अनसंग वॉरियर के निर्माण में भी व्यस्त है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अब इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इसमें अजय के अलावा सैफ अली खान, काजोल और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे नजर आएंगे. यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी.