Advertisement

25 फरवरी को जेल से रिहा होंगे संजय दत्त

पुणे की यरवदा जेल में मुंबई बम विस्फोट में शामिल होने के कारण पांच साल की सजा काट रहे संजय दत्त, इस साल 25 फरवरी को रिहा होने जा रहे हैं.

संजय दत्त संजय दत्त
पूजा बजाज
  • मुंबई,
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

मुंबई बम ब्लास्ट में शामिल होने के कारण पुणे की यरवदा जेल में पांच साल की सजा काट रहे संजय दत्त को 25 फरवरी को जेल से रिहा किया जाएगा.

संजय दत्त को आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी पाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 60 महीने की सजा फरमान सुनाया था. लेकिन जेल में उनका अच्छा बर्ताव देखते हुए उन्हें जल्द रिहाई मिल जाएगी. जेल में 50 महीनों से ज्यादा सजा काटने के बाद अब संजय दत्त फरवरी महीने की 25 तारीख को जेल से रिहा होने जा रहे हैं. संजय दत्त की रिहाई को लेकर मीडिया में उनकी रिहाई की तारीख को लेकर अलग अलग कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि संजय दत्त को इस साल 25 फरवरी को तड़के सुबह रिहा कर दिया जाएगा. संजय दत्त की रिहाई की पुष्टि उनके नए पीआर मैनेजर द्वारा की गई है.

Advertisement

गौरतलब है, मुंबई बम विस्फोट में शामिल होने के कारण मार्च 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को 5 साल की सजा सुनाई थी. अभिनेता को टाडा के तहत आतंकवाद के आरोपों से बरी कर दिया गया था, लेकिन 1992 में बाबरी विध्वंस के बाद मुंबई में फैली सांप्रदायिकता के दौरान अवैध रूप से हथियार रखने का दोषी पाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement