Advertisement

अब एक नई भूमिका में संजय दत्त, मराठी फिल्म करेंगे प्रोड्यूस

संजय दत्त अब नई भूमिका में नजर आने वाले हैं. वो निर्माता के रूप में मराठी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं.

संजय दत्त संजय दत्त
मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

संजय दत्त तेलुगू फिल्म 'प्रस्थानम' के हिंदी रीमेक में काम करने के बाद अब निर्माता के रूप में मराठी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है. रजत गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म में दीपक डोब्रियाल, नंदिता धुरी और अभिजीत खांडकेकर हैं.

उनका प्रोडक्शन बैनर 'संजय दत्त प्रोडक्शन' इस मराठी फिल्म का निर्माण करेगा. फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है.

Advertisement

संजय ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए कहा, "यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ब्लू मस्टंग के साथ संजय दत्त प्रोडक्शंस की पहली मराठी फिल्म. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है."

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त 'सड़क 2' में नजर आने वाले हैं. सड़क 2 को महेश भट्ट डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में पूजा भट्ट और आलिया भट्ट भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. इसके अलावा संजय दत्त फिल्म कलंक में भी दिखेंगे.

पिछले दिनों संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म 'संजू' आई थी. संजू ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. क्रिटिक्स, फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स फिल्म की जमकर तारीफ की. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement