Advertisement

संजय दत्त की भूमि में 12 कट: सेंसर को 'आसाराम', सनी के आइटम पर आपत्ति

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म भूमि पर सेंसर बोर्ड ने 12 कट लगाए हैं. फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होनी है.

फिल्म भूमि का एक दृश्य फिल्म भूमि का एक दृश्य
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

सेंसर बोर्ड के नये अध्यक्ष प्रसून जोशी भी फिल्मों में कट लगाने को लेकर काफी सीरियस नजर आ रहे हैं. उन्होंने संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म भूमि में 12 कट लगाने का आदेश जारी कर दिया है. इतना ही नहीं सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म के आइटम सॉन्ग ट्रिपी-ट्रिपी को भी हटाने के लिए कहा गया है. सेंसर के अनुसार इसका कुछ ही हिस्सा दिखाने लायक है. सिर्फ इसे ही फिल्म में रखा गया है.

Advertisement

इसके अलावा फिल्म में इस्तेमाल किए गए कुछ शब्द जैसे साली, आसाराम, गंदा पानी वगैरह को फिल्म से हटाने के लिए कहा गया है. फिल्म में कोर्ट रूम का एक किस सीन है, इस पर भी सेंसर ने आपत्ति जताई है. इस तरह सेंसर की तरफ से फिल्म पर कुल 12 कट लगाने को कहा गया है.

अपनी ही फिल्म में सनी के आइटम सॉन्ग को संजय दत्त ने बताया अश्लील?

इस मामले में फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार का कहना है कि उन्हें पहले से ही अंदाजा था कि फिल्म में इस तरह के कट लगाने की बात हो सकती है. यह एक संवेदनशील विषय है, उन्होंने इसका ध्यान रखा था.

संजय दत्त की अगली फिल्म का खुलासा, इमोशनल ड्रामा फिल्म में आएंगे नजर

बता दें कि कुछ समय पहले संजय दत्त ने भी इस फिल्म में सनी लियोनी पर फिल्माए गए गाने ट्रिपी-ट्रिपी को वल्गर बताया था। उन्होंने कहा था कि गाना फिल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार नहीं है.

Advertisement

इस 'लकी दिन' से 'भूमि' की शूटिंग शुरू करेंगे संजय दत्त

22 सितंबर को रिलीज होनी है फिल्म

इस फिल्म में संजय दत्त और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में हैं. 'भूमि' एक इमोशनल ड्रामा है, जो बाप और बेटी के रिलेशन को दिखाती है. फिल्म का बैकड्रॉप आगरा का है. फिल्म 22 सितंबर 2017 को रिलीज होगी. 'भूमि' के अलावा संजय 'साहब, बीवी और गैंगस्टर 3', 'तोरबाज' और 'मलंग' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे. बीते दिनों इस फिल्म के पोस्टर्स और गानों की काफी चर्चा रही है. ये फिल्म सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियां बटोर रही है. इस फिल्म में संजय दत्त अदिति के पिता का रोल कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement