Advertisement

भंसाली का प्रोजेक्ट: साहिर लुधियानवी, अमृता प्रीतम के रोल में दिखेगी अभिषेक बच्चन-तापसी की जोड़ी

संजय लीला भंसाली, साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसमें मुख्य भूमिका के लिए अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू के लिए जाने की चर्चा है.

अभिषेक- तापसी अभिषेक- तापसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

संजय लीला भंसाली को फ़िल्मी पर्दे पर प्रेम कहानियां दिखाने में महारत हासिल है. अब तक के करियर में उन्होंने अलग अलग प्रेम कहानियों को बड़े पर्दे पर साकार भी किया है. उनके खाते में हम दिल दे चुके सनम से लेकर बाजीराव मस्तानी, पद्मावत तक कई फ़िल्में दर्ज हैं. अब खबरे हैं कि भंसाली एक और अद्भुत प्रेम कहानी लेकर आने वाले हैं.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ भंसाली साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम की जिंदगी पर बन रही फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं. फिल्म में अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू नजर आएंगे. बता दें कि साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम दोनों बड़े साहित्यकार हैं. उनकी प्रेम कहानी हमेशा चर्चा में रही है. भंसाली उनके अमर प्रेम को दर्शकों के बीच परोसना चाहते हैं.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में अभिषेक बच्चन, साहिर लुधियानवी के रोल में नजर आएंगे. जबकि तापसी पन्नू, अमृता प्रीतम का किरदार निभाती नजर आएंगी. लेकिन खबरें यह भी हैं कि अभी तक अभिषेक और तापसी ने फिल्म साइन नहीं किया है. हालांकि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद है. माना जा रहा है कि स्टारकास्ट की जल्द ही औपचारिक घोषणा हो जाएगी.

बताते चलें कि भंसाली काफी समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने लेखक- निर्देशक जसमीत रीन को भी स्क्रिप्ट के लिए पूरा वक्त दिया था. वो चाहते हैं कि एक बार फिल्म शुरू होने से पहले इसकी स्क्रिप्ट अच्छी तरह से तैयार हो जाए. अगर सब कुछ प्लान के मुताबकि हुआ जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. वैसे इससे पहले अभिषेक और तापसी की जोड़ी मनमर्जियां में साथ काम कर चुकी है. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को पसंद किया गया था.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो भंसाली 'इंशाअल्लाह' का निर्देशन करने वाले हैं. 20 साल बाद भंसाली इस प्रोजेक्ट में सलमाल के साथ का कर रहे हैं. सलमान के अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement