Advertisement

जावेद जाफरी के बेटे मिजान की बॉलीवुड में एंट्री पक्की, नव्या नवेली से है गहरी दोस्ती

जावेद जाफरी के बेटे मिजान को संजय लीला भंसाली ब्रेक देने जा रहे हैं. वैसे मिजान बच्चन परिवार के भी इस वजह से करीबी बताया जाता है...

Meezaan Meezaan
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

संजय लीला भंसाली जल्द ही अपनी नई फिल्म से जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. इस खबर को जावेद ने खुद कंफर्म किया है.

बताया जा रहा है कि मिजान को संजय अपनी बहन बेला की बेटी शर्मिंन सहगल के साथ बॉलीवुड में ब्रेक देंगे. काफी दिनों से चर्चा थी कि भंसाली उन्हें लेकर फिल्म बनाने वाले हैं.

Advertisement

मिजान पहले भी जुड़े हैं भंसाली के साथ

संजय लीला भंसाली का बैनर मिजान के लिए नया नहीं है. वह फिल्म बाजीराव मस्तानी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं. वहीं मिजान को मार्शल आर्ट्स भी आती है और वह थियेटर से भी जुड़े रहे हैं.

यही नहीं बताया जाता है कि अपने पिता जावेद जाफरी की तरह मिजान भी बेहतरीन डांसर हैं. वैसे मिजान ने न्यूयॉर्क में 4 साल फिल्म मेकिंग और विजुअल आर्ट्स की पढ़ाई की है. उन्होंने संजय लीला भंसाली की एक फिल्म में ऑडिशन दिया था जिसे देखकर खुद भंसाली उनके टैलेंट के मुरीद हो गए.

जावेद ने खबर की पक्की

जावेद जाफरी ने भी एक ट्वीट से इस खबर को पक्का कर दिया है कि उनका बेटा अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा है. देखें उनका ट्वीट -

Advertisement

बच्चन परिवार से कनेक्शन

मिजान को हाल ही में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली के साथ देखा गया था. शुरुआत में लोग उन्हें पहचान नहीं सके और उनको नव्या के मिस्ट्री बॉय का टैग दे दिया गया. बताया जाता है कि मिजान और नव्या में गहरी दोस्ती है. नव्या जब भी मुंबई आती हैं, वह मिजान से जरूर मिलती हैं.

वैसे दोनों को जब साथ देखा गया तो उन्होंने कैमरे से अपना चेहरा छिपा लिया था. हालांकि बाद में पहचान खुलने के साथ ही उनकी फिजीक और लुक्स को देखकर बॉलीवुड में एंट्री की चर्चा शुरू हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement