Advertisement

संजीवनी का टीजर रिलीज, पुरानी यादें ताजा कर देंगे मोहनीश बहल और सुरभि चंदना

इस बात में कोई शक नहीं है कि संजीवनी भारतीय टीवी का सबसे बढ़िया मेडिकल ड्रामा शो रहा है. इसीलिए जब इस शो के दूसरे सीजन का ऐलान हुआ तो फैंस अभी अपनी खुशी और उत्साह को रोक नहीं पाए. इसका पहला टीजर भी सामने आ चुका है.

संजीवनी की नई कास्ट संजीवनी की नई कास्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

इस बात में कोई शक नहीं है कि संजीवनी भारतीय टीवी का सबसे बढ़िया मेडिकल ड्रामा शो रहा है. इसीलिए जब इस शो के दूसरे सीजन का ऐलान हुआ तो फैंस अभी अपनी खुशी और उत्साह को रोक नहीं पाए. साल 2002 में पहली बार आए इस सीरियल का दूसरा पार्ट लगभग 17 साल के बाद टीवी पर आने वाला है. इस शो को प्रोड्यूसर सिद्धार्थ मल्होत्रा लेकर आ रहे हैं. पिछले सीजन के एक्टर मोहनीश बहल और गुरदीप कोहली इस नए सीजन में भी देखने को मिलेंगे. इन दोनों के अलावा एक्टर्स जैसे सुरभि चंदना, नमित खन्ना और सायंतनी घोष भी संजीवनी 2 में आपको नजर आएंगे.

Advertisement

इस साल वर्ल्ड डॉक्टर्स डे के मौके पर संजीवनी का पहला लुक सामने आया था और अब इसका पहला टीजर भी सामने आ चुका है. इस नए टीजर को देखकर आप सभी की पुरानी यादें ताजे हो जाएंगी. इस नए टीजर में आप मोहनीश बहल और गुरदीप कोहली को ऑपरेशन थिएटर से निकलते देखेंगे और उनके बैकग्राउंड में आप संजीवनी की ट्यून को सुनेंगे. इस वीडियो में आप सुरभि चंदना और नमित खन्ना को भी डॉक्टर कोट में मोहनीश और गुरदीप संग चलते देखेंगे.

इस वीडियो को शेयर करते हुए शो के मेकर्स से लिखा, 'संजीवनी के हमारे डॉक्टर्स आपके दिलों तक पहुंचने के लिए तैयार हैं. सिर्फ स्टार प्लस पर.' देखिये ये टीजर-

कुछ समय पहले संजीवनी 2 के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ ने इस शो के बारे में बात करते हुए बताया था कि कैसे संजीवनी 2, सीरियल संजीवनी और दिल मिल गए से बिल्कुल अलग होगा. उन्होंने कहा, 'संजीवनी और दिल मिल गए इंटर्न्स की कहानी पर फोकस करता था. इस शो में आप रेजिडेंट डॉक्टर्स की कहानी देखेंगे. डॉक्टर्स हॉस्पिटल में सर्जरी कर सकते हैं जबकि इंटर्न्स नहीं कर सकते. इस समय चल रहे भ्रष्टाचार के चलते लोग डॉक्टर्स पर भरोसा नहीं करते, तो हम ऐसी सीरीज लोगों के सामने लाना चाहते हैं जो लोगों को उम्मीद दे. संजीवनी आपको उम्मीद भी देगा.'

Advertisement

बता दें कि संजीवनी 2 स्टार प्लस चैनल पर आएगा. फिलहाल इस शो की रिलीज डेट और टेलीकास्ट का टाइम नहीं बताया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement