Advertisement

संजू पर ऐसे ट्रोल हो रहे हिरानी, यूजर्स ने बताया-3 घंटे का PR

संजय दत्त की बायोपिक संजू एक ओर जहां 4 दिन में 145 करोड़ रुपए कमा चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर इसे एक तबका संजय की इमेज सुधारने के लिए बनाई गई फिल्म बता रहा है.

संजू संजू
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

संजय दत्त की बायोपिक संजू एक ओर जहां 4 दिन में 145 करोड़ रुपए कमा चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर इसे एक तबका संजय की इमेज सुधारने के लिए बनाई गई फिल्म बता रहा है.

सोशल मीडिया पर संजू के निर्देशक राजकुमार हिरानी को ट्रोल करने वालों के तर्क हैं कि फिल्म में संजय दत्त को हर लिहाज से निर्दोष बताया गया है. उनकी इमेज साफ की गई है. एक यूजर ने लिखा है, "संजू को एक दोस्त ने ड्रग्स की लत लगाई, महिलाओं के साथ संबंध के लिए महिलाएं जिम्मेदार और गन रखने के लिए हिन्दुओं द्वारा धमकी." एक अन्य ट्वीट में लिखा है, "ये तीन घंटे का पीआर है, जिसे फिल्म के रूप में चलाया गया है. "

Advertisement

संजू पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, "इस फिल्म का नाम 'माय नेम इज संजू एंड आई एम नॉट अ टेरेरिस्ट' होना था". एक यूजर ने लिखा, "राजकुमार हिरानी अगली बार दाऊद को भी हीरो बना दीजिए."

ट्रोलर्स कुछ भी कहें, लेकिन चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर संजू की कमाई 145.41 करोड़ तक पहुंच गई. फिल्म ने शुक्रवार को 34.75 करोड़, शन‍िवार को 38.60 करोड़, रव‍िवार को 46.71 करोड़ और सोमवार को 25.35 करोड़ का कलेक्शन किया था. रणबीर कपूर की "संजू" ने बिना क‍िसी हॉलीडे और वीकेंड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म होने का रिकॉर्ड बना लिया. यही नहीं संजू ने 4 द‍िन में बॉक्स ऑफिस पर 8 बड़े र‍िकॉर्ड बना लिए हैं. आइए जानते हैं.

4 दिन में 8 रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर संजू से यूं इतिहास बना रहे हैं रणबीर कपूर

Advertisement

रणबीर की फिल्म ने एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का बाहुबली का र‍िकॉर्ड ध्वस्त कर द‍िया. तरण आदर्श के मुताब‍िक बाहुबली ने तीसरे द‍िन 46.50 करोड़ की कमाई की थी. जो एक रिकॉर्ड था. लेकिन संजू ने तीसरे दिन की कमाई 46.71 करोड़ की कमाई के साथ इसे तोड़ दिया. ये भारत में एक दिन में किसी फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई का नया रिकॉर्ड है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement