Advertisement

जानें कौन है 'संजू' का दोस्त 'कमली', ये है असली नाम

इस फिल्म में संजय दत्त का बेहद करीबी दोस्त दोस्त कमली द‍िखाया गया है. प‍िंकव‍िला की र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक इस दोस्त का र‍ियल नाम परेश गिलानी है. परेश का रोल बतौर कामली व‍िक्की कौशल ने निभाया है.

रणबीर कपूर-व‍िक्की कौशल रणबीर कपूर-व‍िक्की कौशल
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

आखि‍रकार संजू ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार दस्तक दे ही दी. ये फिल्म साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इस फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी के कई अहम किरदार द‍िखाए गए हैं, ज‍िनके बारे में फैंस कम ही जानते हैं.

ये है संजू के दोस्त कमली का असली नाम

इस फिल्म में संजय दत्त का बेहद करीबी दोस्त दोस्त कमली द‍िखाया गया है. प‍िंकव‍िला की र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक इस दोस्त का र‍ियल नाम परेश गिलानी है. परेश का रोल बतौर कामली व‍िक्की कौशल ने निभाया है. संजय के दोस्त की परेश बिजनेसमैन हैं और इन द‍िनों लॉस एंज‍िलस में सेटल हैं. परेश से संजू की दोस्ती स्कूल के दिनों में हुई थी. दोनों ने मिलकर जिंदगी के कई अच्छे-बुरे दौर देखे. परेश हमेशा संजू के साथ हर मुश्क‍िल वक्त में रहे.

Advertisement

फिल्म में द‍िखाया गया है कि परेश से संजू की मुलाकात नरग‍िस दत्त की बीमारी के दौरान होती है. वो खुद नरगि‍स दत्त के बड़े फैन हैं. दोनों की दोस्ती वक्त के साथ गहरी होती चली जाती है. परेश स्वभाव से बेहद शर्मीले हैं, इसल‍िए संजू के साथ कभी भी स्पॉटलाइट में आने से बचते रहे.

संजू फिल्म 29 जून र‍िलीज हो चुकी है. इस फिल्म को फैंस के साथ सेलेब से भी बेहतरीन र‍िस्पांस मिल रहा है. आमिर खान से लेकर शबाना आजमी जैसे एक्टर्स संजू में रणबीर और बाकी को-स्टार्स की अदायगी की तारीफें करते नहीं थक रहे. शबाना आजमी ने तो ये भी कहा कि नीतू कपूर इस फ‍िल्म को देखकर खुशी से रो पडेंगी.

तरण ने आगे लिखा-'ये फिल्म रणबीर के करियर की भी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म की कमाई को देखते हुए संजू तीन दिन में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है.'

Advertisement

फर्स्ट डे संजू ने रचा इतिहास, तोड़ा सलमान की रेस 3 का रिकॉर्ड

फिल्म संजू में रणबीर द्वारा एक्टर संजय दत्त की जिंदगी को जीवंत करते के लिए खूब तारीफें हो रही हैं. संजय दत्त के एक्सेंट से लेकर उनकी चाल-ढाल को रणबीर ने बखूबी अपने किरदार में ढाला है. आमिर खान ने संजू का रिव्यू देते हुए ट्वीट किया है- "संजू बहुत पसंद आई. एक पिता और बेटे की, और दो दोस्तों की बहुत भावुक कर देने वाली कहानी. रणबीर ने शानदार काम किया है और विकी कौशल ने तो दिमाग ही हिला दिया. शुक्रिया राजू एक और एंटरटेन और सशक्त करने वाली फिल्म देने के लिए. बहुत सारा प्यार.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement