Advertisement

संजू की शूटिंग के वक्त 3 घंटे सोते थे रणबीर, 5 घंटे तक होता था मेकअप

दिया मिर्जा ने रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि वो असाधारण शख्सियत हैं.

दिया मिर्जा दिया मिर्जा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म रिलीज होने को तैयार है. फिल्म में संजय दत्त के जीवन के उतार चढ़ाव को दिखा या गया है. संजय का किरदार बर्फी फेम एक्टर रणबीर कपूर निभा रहे हैं. फिल्म में उनके लुक्स को लेकर पहले ही लोगों के बीच काफी उत्सुकता है. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में दिया ने फिल्म में अपने रोल के बारे में बातें की और रणबीर के साथ काम करने को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए.

Advertisement

दिया ने क्विंट को दिए इंटरव्यू में बताया, ''जब पहले मैंने रणबीर कपूर को संजय दत्त के लुक में देखा तो मैं हैरान रह गईं और मुझे अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ. रणबीर हूबहू संजय की तरह लग रहे थे और उनका हाव-भाव भी बिल्कुल वैसा ही था. संजय के किरदार में खुद को ढालने के लिए रणबीर ने काफी मेहनत की और असाधारण काम किया.''

बेटे संजय की याद में आधीरात जेल के आसपास घूमते थे सुनील दत्त

''रणबीर दिनभर में केवल 3 घंटा ही सोते थे. रात में 9 बजे शूटिंग सेट से छूटने के बाद वो करीब 11 बजे तक घर पहुंचते थे. इसके बाद 4 घंटे बाद ही वो करीब तीन बजे मेकअप के लिए वापस सेट पर आ जाते थे. मेकअप के दौरान 4-5 घंटे उन्हें एक ही जगह पर बैठे रहना पड़ता था. इसके बाद 7 बजे से ही शूटिंग शुरू हो जाती थी.''

Advertisement

''इस दौरान गर्मी में भारी मेकअप के साथ लगातार काम करना मामूली बात नहीं होती. विभिन्म परिस्थितियों में अपने आप को वो कूल बनाए रखते थे और धैर्य नहीं खोते थे. उनकी एक्टिंग देख मैं ये कहूंगी कि वो बिल्कुल भी साधारण नहीं है. वो एक असाधारण शख्सियत हैं.''

6 साल बाद फेस किया कैमरा, शॉट से पहले रातभर नहीं सोई थीं दिया मिर्जा

अपने रोल के बारे में बात करते हुए दिया ने बताया कि वो पिछले कुछ समय से खाली थीं और एक अच्छे रोल का इंतजार कर रही थीं. वो अपने करियर को लेकर चिंता में थीं. इसी बीच जब उनके पास फिल्म में काम करने का ऑफर आया तो उनकी खुशी का ठिकाना ही ना रहा और उन्होंने संजय दत्त की बीवी मान्यता का रोल देने के लिए राजकुमार हिरानी का शुक्रिया अदा किया.

आगे दिया कहती हैं कि ''मेरी मुश्किल अभी खत्म नहीं हुई थी. चूंकि मैं काफी दिनों बाद फिल्म की शूटिंग कर रही थी. इसलिए इस बात को लेकर मैं काफी नर्वस थी. मैं फिल्म की मेकअप आर्टिस्ट टीम का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मेरे ही नहीं बल्कि पूरी कास्ट के गेटअप पर जबरदस्त काम किया.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement