Advertisement

जब संजू में रणबीर ने बोला मुन्नाभाई का डायलॉग, देखें Video

संजू में द‍िखेगी मुन्नाभाई एमबीबीएस की झलक. रणबीर ने इस तरह बोला डायलॉग.

संजू संजू
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

निर्देशक राजकुमार हिरानी अपनी अपकमिंग फिल्म संजू में संजय दत्त के जीवन से जुड़ी हर बात दिखाना चाहते हैं. इस फिल्म में संजू की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल मुन्नाभाई एमबीबीएस की भी झलक दिखेगी.

हाल ही में फॉक्स स्टार ने एक वीडियो जारी किया, जो संजू का है. इसमें रणबीर कपूर मुन्नाभाई एमबीबीएस के संजय के डायलॉग बोल रहे हैं. इसमें बोमन ईरानी भी दिखाई दिए, जो कि संजय के टीचर हैं.

Advertisement

जिस तरह मुन्नाभाई में संजय की एंट्री हुई थी, उसी तरह इसे रणबीर पर फिल्माया गया है. संजू 29 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म में रणबीर के अलावा दीया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, परेश रावल आदि भी हैं.

जब ऋषि कपूर ने संजय दत्त से कहा- मेरे बेटे को बिगाड़ना बंद करो

फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं. आज तक से खास बातचीत में रणबीर कपूर ने उनका और संजय दत्त का एक ऐसा सीक्रेट बताया जिसके बारे में फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी को भी नहीं मालूम था.

रणबीर नहीं, संजू के रोल के लिए ये एक्‍टर था प्रोड्यूसर की पहली पसंद

रणबीर ने कहा, "मैं रोज शूट से पहले रात को संजय दत्त को फोन करता था और उनसे जानता था कि जब ये सब घटनाएं उनके साथ हुईं, उनके दिमाग में उस वक्त क्या चल रहा था." रणबीर के इस जवाब पर हिरानी ने बीच में कहा, "ये सीक्रेट था. मुझे अब समझ में आया ये (रणबीर) इस किरदार को इतना अच्छे से कैसे कर गया."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement