Advertisement

वायरल हुआ संजू का ट्रेलर, बॉलीवुड ने दिया यह रिएक्शन

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू का ट्रेलर वीडियो रिलीज हो गया है. रिलीज किए जाने के महज एक घंटे के भीतर यह ट्रेलर इंटरनेट पर छा गया है.

संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू का ट्रेलर वीडियो रिलीज हो गया है. रिलीज किए जाने के महज एक घंटे के भीतर यह ट्रेलर इंटरनेट पर छा गया है. ट्विटर पर यह पहले नंबर पर रैंक कर रहा है और फॉक्स स्टार हिंदी के फेसबुक पेज पर इसे एक घंटे के भीतर 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ट्रेलर को देखने के बाद तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

संजू ट्रेलर में जिंदगी के बड़े खुलासे- 350 औरतों के साथ सो चुका हूं

एक्टर बोमन ईरानी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- आपकी आंखें आपकी स्क्रीन्स से चिपकी रहेंगी. सोनम कपूर आहूजा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा यह आपको निशब्द कर देगा. एक्टर अनिल कपूर ने भी इस ट्रेलर को अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. अनिल ने लिखा- माइन्ड ब्लोइंग, इसके लिए यही शब्द है. इसने मुझे निःशब्द कर दिया है. आलिया भट्ट ने कहा- दिमाग उड़ गया है.

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर में संजय दत्त की जिंदगी के कुछ बेहद अनछुए पहलुओं को छूने का प्रयास किया गया है. फिल्म का ट्रेलर भावनाओं की एक रोलरकोस्टर राइड पर लेकर जाता है जिसमें आप कभी हंसते हैं तो कभी थ्रिलर से आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement