बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्र ने फिल्म इंडस्ट्री में कुछ फिल्में की हैं. मगर उन्होंने थोड़े से समय में ही अपनी एक खास मुकाम हासिल कर ली है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स को एंटरटेन करने के लिए फनी वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जो साथ निभाना साथिया से जुड़ा हुआ है. इस फनी वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
सान्या ने अपनी दोस्त के साथ एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में सीरियल साथ निभाना साथिया की कोकिला मोदी के रोल में नजर आ रही हैं. वीडियो उन्होंने अपनी एक करीबी दोस्त के साथ बनाया है. वीडियो में उनकी दोस्त गोपी बहू का रोल प्ले करती नजर आ रही हैं. जैसा की जिन्होंने सीरियल देखा होगा उन्हें पता ही होगा कि सीरियल में किस तरह से कोकिला मोदी, गोपी बहू को ताने मारती रहती हैं.
मगर सीरियल में और सान्या द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक फर्क है. उसमें भले ही कोकिला मोदी की बात गोपी बहू को माननी पड़ती है मगर यहां पर ऐसा नहीं है. इस फनी वीडियो में कोकिला मोदी तो गोपी बहू से ना जानें क्या-क्या काम करने के लिए कह रही हैं, मगर दूसरी तरफ गोपी बहू पर उनकी डांट और उनके कड़क मिजाज का कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है.
जब पिता की याद में वाजिद ने लिखा था इमोशनल नोट, फिर आपसे मिलने का इंतजार
Haryanvi Song: सपना चौधरी के इस डांस के दीवाने हुए फैन्स, 25 करोड़ बार देखा गया वीडियो
सोशल मीडिया पर सान्या का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो पर राधिका मदान, आथिया शेट्टी, प्राची देसाई समेत कई सारे सेलेब्स ने रिएक्ट किया है.
7 सालों तक चला शो
शो की बात करें तो ये शो साल 2010 से साल 2017 तक टेलीकास्ट हुआ था. इन 7 सालों में शो के 2184 एपिसोड्स शूट हुए थे. फिल्म में पहले तो गोपी बहू का रोल जिया मानिक ने प्ले किया था. बाद में ये रोल देवोलीना भट्टाचार्जी ने किया था. इसके अलावा इसमें विशाल सिंह, मोहम्मद नाजिम और रूपल पटेल भी लीड रोल में थे.
aajtak.in