Advertisement

सपना चौधरी से कम नहीं हैं हरियाणा की ये डांसर्स

सपना चौधरी के गाने आज हर जगह छाई हुई हैं. लोग उनके डांस के दीवाने हैं. वे जहां भी जाती हैं भारी भरकम भीड़ उनके डांस का आनंद उठाने के लिए पहुंचती है.

सपना चौधरी सपना चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी ने अपने डांस से सभी को दीवाना कर दिया है. हर तरफ उनके गानें बजते हैं. बिग बॉस में आने के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है. पहले तो सपना सिर्फ क्षेत्रीय इलाकों में ही चर्चित थीं मगर अब देश भर में सपना के गानों की धूम है.

सपना के लिए यहां तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. एक समय ऐसा भी आया जब अपने डांस के चलते ही सपना को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. उन पर समाज को बिगाड़ने जैसे आरोप लगने लगे. ऐसे में सपना बुरी तरह से टूट गईं और उन्होंने खुदकुशी कर जान देने की कोशिश की थीं. हालांकि, उनकी जान बचा ली गई.

Advertisement

इसके बाद दोबारा उन्होंने वापसी की और वे करोड़ों देशवासियों के दिल की धड़कन बन गईं. सिर्फ सपना ही नहीं हरियाणा में ही ऐसी और भी कई स्टेज परफॉर्मर हैं जो काफी पॉपुलर हैं. बता रहे हैं ऐसी ही पांच स्टेज डांसर्स के बारे में.

अंजली राघव एक हरियाणवी मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उनका जन्म दिल्ली में हुआ था. महाराज अग्रसेन कॉलेज, हरियाणा से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. अंजली को फिल्में देखना पसंद है. इसके अलावा उन्हें क्रिकेट से प्रेम है. पार्टी में जाना भी उन्हें खूब अच्छा लगता है.

इसके अलावा और भी डांसर्स हैं जो इस इंडस्ट्री में पांव जमा रही हैं. इस लिस्ट में दिव्या शाह का नाम आता है. दिव्या एक हरियाणवी डांसर हैं. वे रॉकी डेन के साथ स्टेज परफॉर्मेंस देती हैं. इस जोड़ी का भी हर कंसर्ट में स्वागत किया जाता है. ऋतु शर्मा की बात करें तो उनके ऊपर रोमांटिक गानें फिल्माए जाते हैं जिन्हें काफी पसंद भी किया जाता है. पूजा हुड्डा की बात करें तो वे तड़क भड़क गानों पर डांस करती हैं. उनके वीडियो सॉन्ग्स भी काफी लोकप्रियता बटोरते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement