Advertisement

धर्मेंद्र स्टाइल में सपना चौधरी का आइटम सॉन्ग, मिले लाखों व्यूज

यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है सपना चौधरी का पहला बॉलीवुड आइटम सॉन्ग 'तेरे ठुमके सपना चौधरी'. 

सपना चौधरी सपना चौधरी
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

सपना चौधरी का बॉलीवुड में डेब्यू करने का सपना आखि‍रकार पूरा हुआ. अभय देओल के साथ उनका आइट नंबर जारी हो चुका है जिसमें अभय भी सपना के लटके झटकों को कॉपी करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

सपना चौधरी का खुलासा- हरियाणा में मॉडल्स के इतने बुरे हैं हालात

अभय देओल की आने वाली फिल्म नानू की जानू का गाना 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' रिलीज हुआ है. इस गाने में अभय और सपना की डांस केमिस्ट्री शानदार है. दर्शक इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. पिछले कल रिलीज हुए इस गाने को देखने वालों की संख्या 20 लाख के करीब पहुंच गई है. अब तक इस गाने को 19 लाख 91 हजार (1,991,685)से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement

इस गाने के वीडियो में सपना चौधरी के डांस के सिग्नेचर स्टाइल को शामिल किया गया है. वह अपने पुराने वाले अंदाज में ही एर्नेजेटिक डांस करती नजर आ रही हैं. अभय देओल को उनके डांस को कॉपी करते भी देखा जा सकता है. इस डांस वीडियो में धर्मेंद्र के फेमस डांस स्टेप को भी सपना और अभय करते दिख रहे हैं. वीडियो में बिलकुल वैसे ही भीड़ के बीच सपना को परफॉर्म करते हुए दिखाया गया है जैसी वे लाइफ शोज में नजर आती हैं.

क्या खाकर सपना चौधरी ने घटा लिया वजन? जानें फिटनेस का राज

फिल्म के इस आइटम सॉन्ग को बॉलीवुड टच नहीं बल्कि हरियाणवी टच दिया गया है. गाने के म्यूजिक, पहनावे और ड्रामा में हरियाणा कल्चर की झलक साफ देखी जा सकती है. इस गाने को गाया है गुणवंत सेन, खुशबू जैन और सौम्या उपाध्याय ने.

Advertisement

20 अप्रैल को रिलीज होने जा रही फिल्म नानू की जानू एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में अभय देओल और एक्ट्रेस पत्रलेखा अहम किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन किया है फराज हैदर ने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement