Advertisement

भोजपुरी के बाद सपना चौधरी का पंजाबी सॉन्ग वायरल, देखें Video

हरियाणवी, भोजपुरी और बॉलीवुड डांस नंबर के बाद सपना चौधरी पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. हाल ही में सपना का एक पंजाबी डांस नंबर वायरल हुआ है. उनका यह गाना पंजाबी फिल्म 'जग्गा जिउंदा ए' का है. पंजाबी गाना 'बिल्लौरी अख...' वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

सपना चौधरी सपना चौधरी
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

हरियाणवी, भोजपुरी और बॉलीवुड डांस नंबर के बाद सपना चौधरी पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. हाल ही में सपना का एक पंजाबी डांस नंबर वायरल हुआ है. उनका यह गाना पंजाबी फिल्म 'जग्गा जिउंदा ए' का है. पंजाबी गाना 'बिल्लौरी अख...' वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.  इस वीड‍ियो में सपना चौधरी का मेकओवर साफ नजर आ रहा है. ब्लैक कलर लहंगे में वह पहले से बिल्कुल अलग दिख रही हैं.

Advertisement

अब भोजपुरी फिल्मों में छाईं सपना चौधरी, आइटम सॉन्ग Viral

प‍िछले द‍िनों सपना भोजपुरी फिल्म 'बैरी कंगना-2' में आइटम सॉन्ग करते नजर आईं थी. गाना 'मेरे सामने आके' रिलीज होते ही वायरल हो गया था. सपना मूवी में भोजपुरी मेगास्टार रवि किशन और काजल राघवानी लीड रोल में हैं.

बता दें सपना अपने मशहूर 'तेरा आंख्या का यो काजल' गाने से लेकर नागिन डांस तक, हर तरह के गानों पर अपने ठुमकों से लोगों दिल जीत चुकी हैं. बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद सपना ने कई फिल्मों में डांस नंबर्स किए हैं. वे कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई हैं. अब वे बड़े बड़े इवेंट्स में नजर आती हैं. आजकल सपना चौधरी पहले से ज्यादा फिट नजर आती हैं. बिग बॉस के घर से बाहर निकलकर उन्होंने अपना वजन भी घटाया है. वे अब पहले से स्लिम हो गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement