Advertisement

BB12: ट्रोलर्स के निशाने पर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, सपना चौधरी से ऐसे मिला सपोर्ट

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को शो की विजेता बनने के बाद से लगातार ट्रोल किया जा रहा है. शिल्पा शिंदे और अर्शी खान जैसी सेलेब्स ने भी दीपिका की जीत पर सवाल उठाए हैं. अब सपना चौधरी ने दीपिका को सपोर्ट किया है.

सपना चौधरी (फोटो : इंस्टाग्राम) सपना चौधरी (फोटो : इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

बिग बॉस 12 विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को शो की विजेता बनने के बाद से लगातार ट्रोल किया जा रहा है. सिर्फ हेटर्स ही नहीं टीवी सेलेब्स शिल्पा शिंदे और अर्शी खान ने भी दीपिका की जीत पर सवाल उठाए हैं. दोनों ही श्रीसंत को सपोर्ट कर रही थीं. इसलिए वे दीपिका पर जमकर सोशल मीडिया पर भड़ास निकाल रही हैं. शिल्पा ने तो दीपिका को मक्खी तक कह डाला.

Advertisement

बिग बॉस 11 में दिखीं सपना चौधरी ने दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के हेटर्स को करारा जवाब दिया है. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सपना चौधरी ने दीपिका को सपोर्ट करते हुए कहा, ''मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी कि जो जीता है उसके बारे में मत सोचो. मैं उन्हें जीत के लिए बधाई देती हूं. वे जीतने के योग्य थीं इसलिए जीतीं वरना कोई और भी जीत सकता था.''

बकौल सपना, ''लोगों के पास कोई काम नहीं है ट्रोल करने के सिवा, क्योंकि वे बेरोजगार हैं. जो लोग खुद को इज्जत दे सकते हैं वही दूसरों को भी सम्मान दे सकते हैं.'' सपना चौधरी का ये बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कई लोगों का कहना है कि सपना ने दीपिका की आड़ में शिल्पा शिंदे पर तंज कसा है.

Advertisement

सीजन 12 की शुरुआत से ही शिल्पा शिंदे, दीपिका कक्कड़ पर निशाना साध रही हैं. एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा था कि उन्हें बिग बॉस 12 में दीपिका का गेम बिल्कुल पसंद नहीं आया. पूरा शो फेक था. बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद शिल्पा को श्रीसंत के साथ पार्टी करते हुए देखा गया है. शिल्पा ने पूरे सीजन क्रिकेटर श्रीसंत को सपोर्ट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement