Advertisement

इंटरनेट पर छाया सपना चौधरी का ये हरियाणवी गाना, 340 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Sapna Choudhary Dance, Sapna Choudhary Song, Laad Piya Ke, Haryanvi Song: अपने बेबाक डांस और देसी अंदाज के लिए मशहूर हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी का एक गाना इन दिनों यूट्यूब पर खूब सर्च किया जा रहा है. सपना चौधरी के फैंस उनके इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को यू-ट्यूब पर 340 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Sapna Chaudhary Song, Laad Piya Ke, Sapna Choudhary Dance, Haryanvi Song, Sapna Choudhary Dance Video (Photo- Instagram) Sapna Chaudhary Song, Laad Piya Ke, Sapna Choudhary Dance, Haryanvi Song, Sapna Choudhary Dance Video (Photo- Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

अपने बेबाक डांस और देसी अंदाज के लिए मशहूर हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का एक गाना इन दिनों यू-ट्यूब पर खूब सर्च किया जा रहा है. सपना चौधरी के फैंस उनके इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यू-ट्यूब पर इसे 340 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने यूं तो यू-ट्यूब पर व्यूज के मामले में कई बॉलीबुड गानों को पीछे कर दिया है. इनमें से एक ये 'लाड प‍िया के' (Laad Piya Ke) गाना भी है, जो यू-ट्यूब पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है. सपना चौधरी के इस गाने 'लाड प‍िया के' को यू-ट्यूब पर 34 करोड़ 88 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

'लाड प‍िया के' (Laad Piya Ke) गाने में हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी के साथ परदीप बूरा हैं. इस गाने को राजू पंजाबी और सुशीला ठाखर ने गाया है. इस गाने को बिंदर दानोदा ने लिखा है. गाने के लिए म्यूजिक वीआर ब्रदर्स ने दिए हैं, जबकि इस वीडियो सांग के डायरेक्टर राजीव सिंह और पवन गिल हैं.

सपना चौधरी बेबाक अंदाज में डांस के लिए अपने फैन फॉलोइंग के बीच फेमस हैं, लेकिन अब वो अपने एक्ट को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. यही वजह है कि उनका वीडियो सांग आते ही इंटरनेट पर छा जाता है.

Advertisement

गौरतलब है कि सपना चौधरी बिग बॉस 11 में एंट्री की और उसके बाद से फेमस हो गईं. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी एंट्री ली. सपना चौधरी के फैंस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement