Advertisement

'गमछा बिछाई के' भोजपुरी गाने पर सपना चौधरी के डांस ने उड़ाए होश, वीडियो हुआ वायरल

Sapna Choudhary Dance On Bhojpuri Video Song: हरियाणवी गानों पर सपना चौधरी के डांस की पूरी दुनिया दीवानी है. लेकिन सपना चौधरी का एक भोजपुरी गाने पर डांस का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस गाने में सपना के एक्सप्रेशन ने लोगों का दिल जीत लिया. इस शो के दौरान सपना ने खेसारी लाल यादव के साथ भी डांस किया.

Sapna Choudhary Dance On Bhojpuri Video Song (सपना चौधरी) Sapna Choudhary Dance On Bhojpuri Video Song (सपना चौधरी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

हरियाणवी गानों पर सपना चौधरी के डांस की पूरी दुनिया दीवानी है. लेकिन सपना चौधरी का एक भोजपुरी गाने पर डांस का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस गाने में सपना के एक्सप्रेशन ने लोगों का दिल जीत लिया. वो एक-एक लाइन पर ऐसा एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं जैसे उन्हें भाषा की पूरी तरह समझ हो.

सपना चौधरी का वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार के जहानाबाद के एक स्टेज शो का है. इस वीडियो में सपना चौधरी सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' के एक गाने पर डांस करती दिख रही हैं. यह गाना है... 'संईया जी दिलवा मांगेले गमछा बिछाई के'.

Advertisement

इस कार्यक्रम में सपना के अलावा खेसारी लाल यादव समेत भोजुपरी इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार भी शामिल हुए थे. इसी मंच पर सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव ने एक साथ भोजपुरी गाने 'चोंय चोंए' पर जबरदस्त डांस किया था.

देखें वायरल हो रहा सपना चौधरी का वीडियो...

यह ऑल टाइम हिट भोजपुरी गानों में से एक है. इसे मशहूर लोक गायिका कल्पना पटोवारी ने गाया है. बता दें कि 'ससुरा बड़ा पईसावाला' फिल्म में नेता और अभिनेता मनोज तिवारी मुख्य भूमिका में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement