
हरियाणवी क्वीन के नाम से मशहूर डांसर सपना चौधरी का फिल्मी डांस यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. इस हरियाणवी गाने को लोकप्रिय सिंगर सुनिधि चौधरी ने गाया है. यह हरियाणवी गाना है 'हट जा ताऊ पाछे ने...' गाने को सपना चौधरी और प्रियंका नारायण पर फिल्माया गया है. इस गाने में सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary Dance) को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
दरअसल, यह वीडियो बॉलीवुड फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का है. इस फिल्म में एक हरियाणवी गाना फिल्माया गया था. क्योंकि गाना हरियाणवी था इसलिए इसके लिए सपना चौधरी को चुना गया. सपना ने इस गाने पर अपने धमाकेदार डांस से फैन्स का दिल जीत लिया.
इस गाने को यू-ट्यूब पर 11.6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और व्यूज के बढ़ने का सिलसिला जारी है. इस गाने को देवेंद्र काफिर, रमकेश जीवनपुरवाला और चंदन बक्शी ने लिखा है. इसका संगीत दिया है जयदेव कुमार ने.
बिग बॉस में नजर आने के बाद सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग पूरे भारत में बढ़ गई है. उनके गाने कई राज्यों में होने वाली पार्टियों में सुने जाते हैं. धमाकेदार बीट और जबरदस्त म्यूजिक से भरे ये गाने डीजे पर काफी पसंद किए जाते हैं.
सपना चौधरी की लोकप्रियता ऐसी है कि अब उनके स्टेज शो पूरे देश में आयोजित होते हैं. वो हरियाणवी गानों के अलावा भोजपुरी और पंजाबी गानों पर अपने देसी अंदाज वाले परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में जगह पा चुकी हैं. उनके वीडियो रिलीज के साथ ही वायरल हो जाते हैं.
देखें वायरल हो रहे सपना चौधरी के डांस वाला यह गाना...