
फिल्म मेकर करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन पर अपने क्रश का खुलासा किया था. इसके बाद रणवीर सिंह ने एक अवॉर्ड नाइट में दोनों को इंट्रोड्यूस कराया. तभी से सारा और कार्तिक सुर्खियों में हैं. दोनों का रिश्ता भी चर्चाएं बटोरता रहा है.
दोनों के अफेयर की चर्चाओं को उन तस्वीरों से भी बल मिला, जिसमें सितारों की नजदीकियां देखने को मिली. अब ऐसी ही एक नई तस्वीर लखनऊ से आई है. फोटो में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे देखे जा सकते हैं.
दरअसल कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अन्नया पांडे के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग के लिए लखनऊ में थे. सारा भी कार्तिक आर्यन संग टाइम स्पेंड करने के लिए लखनऊ पहुंच गईं. इसी दौरान की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सारा और कार्तिक एक-दूसरे का हाथ थामे दिख रहे हैं.
दरअसल, सारा और कार्तिक को साथ देखकर फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. ऐसे में सारा को बचाते हुए बॉडीगार्ड मौजूद होने के बावजूद कार्तिक खुद सेफ्टीगार्ड बन गए. सारा को चारों तरफ से घेरकर कार्तिक आर्यन ने उनको भीड़ से बचाया. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हुआ था.
वर्क फ्रंट पर कार्तिक और सारा, इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये फिल्म 2009 में आई फिल्म लव आजकल की सीक्वल है. 2020 में वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म लव आज कल की शूटिंग के दौरान भी दोनों स्टार्स की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. दोनों की केमिस्ट्री चर्चा में बनी हुई है.