Advertisement

Video: सारा अली खान ने कार्त‍िक आर्यन को प‍िलाई चाय, शूटिंग सेट पर यूं रखती हैं ख्याल

सारा अली खान और कार्त‍िक आर्यन की केम‍िस्ट्री चर्चा में बनी हुई है. दोनों स‍ितारों का रोमांट‍िक र‍िलेशन शूट‍िंग सेट पर भी सुर्ख‍ियों में है. दोनों स्टार्स फिल्म लव आजकल 2 की शूट‍िंग के लिए हिमाचल पहुंचे हैं.

सारा अली खान और कार्त‍िक आर्यन सारा अली खान और कार्त‍िक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

सारा अली खान और कार्त‍िक आर्यन की केम‍िस्ट्री इन द‍िनों चर्चा में बनी हुई है. दोनों स‍ितारों का रोमांट‍िक र‍िलेशन शूट‍िंग सेट पर भी सुर्ख‍ियों में है. दोनों स्टार्स फिल्म लव आजकल 2 की शूट‍िंग के लिए हिमाचल पहुंचे हैं. शूट‍िंग के दौरान सारा अली खान अपने र‍ियूमर्ड बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन का पूरा ख्याल रख रही हैं. सोशल मीड‍िया पर शूट‍िंग सेट से लीक हुआ एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है, इस वीड‍ियो में सारा बड़े प्यार से कार्तिक को चाय प‍िलाते नजर आ रही हैं.

Advertisement

सैफ अली खान और अमृता स‍िंह की बेटी सारा अली खान और कार्त‍िक आर्यन का र‍िलेशन लंबे वक्त से चर्चा में है. र‍िलेशन की खबरों को सारा और कार्त‍िक की स्पेशल बॉन्डिंग ने प्रूफ कर द‍िया है. वैसे सारा संग कार्त‍िक का नया वीड‍ियो भी दोनों की स्पेशल दोस्ती को बंया कर रहा है. वीड‍ियो में कार्त‍िक के ल‍िए टीम मेंबर चाय लाते हैं और उनसे पूछते हैं कि चाय कैसी लगी. अगर अच्छी नहीं लगी तो दूसरी बना देते हैं. ये सुनते ही पास में बैठी सारा अली खान बोल पड़ती हैं, अरे चाय तो बहुत अच्छी लगेगी. क्यों नहीं अच्छी लगेगी. सारा इस दौरान कार्त‍िक से पूछती हैं- चीवड़ा खाएगा. वो भी ख‍िलाउं. वैसे बताइए आपको चाय कैसी लगी?

सारा और कार्त‍िक की क्यूट केम‍िस्ट्री पहले भी कई बार देखने को मिली है. दोनों कई बार चेहरे पर स्कार्फ बांधकर संग घूमते भी नजर आए हैं. देखना ये होगा कि दोनों की ये रोमांट‍िक ट्यून‍िंग आगे कहां तक जाती है. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान इन दिनों हिमाचल प्रदेश में फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग में बिजी हैं. शूटिंग के दौरान सारा और कार्तिक हिमाचल की खूबसूरत वादियों का दीदार भी कर रहे हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement