
बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मामला पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है. इस मामले में हर बार स्टारकिड्स ट्रोलर्स के निशाने में आते रहे हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया है कि कुछ स्टारकिड्स नेपोटिज्म को बड़े स्मार्टली हैंडल कर लेते हैं. ऐसा ही कुछ सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने किया है.
हाल ही में पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी. सारा ने कहा, 'मैं सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी होने पर गर्व महसूस करती हूं लेकिन अगर इस फैक्ट को मैं एक दबाव के तौर पर अपने ऊपर लूं तो मैं परफॉर्म नहीं कर पाउंगी. इसलिए वो दबाव लेना कहीं से भी समझदारी वाला काम नहीं है.'
PHOTOS: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी रह चुकी हैं गुरदास मान की बहू
'स्टारकिड होने का फायदा तो है लेकिन खुद को किसी दबाव में रखना आपकी मदद नहीं करने वाला है. ये मैंने नहीं चुना कि मैं सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी बनूं लेकिन मुझे इस बात का गर्व है. इंडस्ट्री में जिस चीज की जरूरत है अगर वो आपके पास है तो आप कामयाब हो सकते हैं. सबकी अपनी जर्नी होती है और ऑडियंस बहुत समझदार हैं. सफर के अंत में अगर आपके पास वो टैलेंट है तो आप सफल होगे और अगर नहीं है तो आप कामयाब नहीं हो सकते. हर दिन की एक नई शुरुआत होती है और यह आपके ऊपर है कि आप इसे कैसे शुरू करना चाहते हैं.'
Jawaani Jaaneman leaked online: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा असर?
अनन्या के बाद इस स्टारकिड ने भी दिया नेपाटिज्म पर बयान
मालूम हो कि पिछले दिनों चंकी पांडे की बेटी एक्ट्रेस अनन्या पांडे नेपोटिज्म की वजह से ट्रोल हो गई थी. नेपोटिज्म पर उनकी बातों ने लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया था. अनन्या के अलावा पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला ने भी हाल ही में नेपोटिज्म पर अपनी राय साझा की है. हाल ही में अलाया ने सैफ और तब्बू के साथ जवानी जानेमन मूवी से बॉलीवुड डेब्यू किया है.
वहीं सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लव आज कल में नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं.;