Advertisement

सारा-सैफ अली खान के साथ दिख रही महिला कौन? वायरल हो रही है ये फोटो

बॉलीवुड में केदारनाथ से डेब्यू करने वाली सारा अली खान इन द‍िनों हर ओर छाई हैं. सारा की दूसरी फिल्म स‍िम्बा ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई नए र‍िकॉर्ड बनाए हैं.

वीना, सैफ अली खान और सारा (PHOTO: इंस्टाग्राम) वीना, सैफ अली खान और सारा (PHOTO: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

Sara Ali Khan viral photo बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत के साथ "केदारनाथ" से डेब्यू करने वाली सारा अली खान इन द‍िनों चर्चा में हैं. एक ओर जहां उनकी दूसरी फिल्म "स‍िम्बा" ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई नए र‍िकॉर्ड बना लिए हैं. सारा की फिल्मों के साथ सोशल मीड‍िया पर उनके इंटरव्यूज भी चर्चा में हैं. दर्शकों को सारा की सादगी और बेबाकी दोनों ही पसंद आ रही है. सारा का फैट टू फ‍िट होना भी लोगों को इंस्पायर कर रहा है.

Advertisement

यही वजह है कि सारा की नई तस्वीरों से ज्यादा पुरानी तस्वीरें चर्चा में हैं. सारा की एक ऐसी ही बचपन की तस्वीर सोशल मीड‍िया पर छाई हुई है. लेकिन इस तस्वीर में एक और कहानी है जो बेहद दिलचस्प है. वायरल फोटो में सारा अली खान किसी इवेंट में अपने पिता सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर में सारा और सैफ के साथ एक और महिला नजर आ रही है.

दरअसल, ये तस्वीर में सैफ और सारा के साथ नजर आ रही माहिला का नाम वीना है. वीना, बॉलीवुड सेलेब्स के बीच काफी मशहूर हैं. वे प्रोफेशनली मेहंदी आर्टि‍स्ट हैं. दीप‍िका पादुकोण, सोनम कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर जैसे बड़े स्टार्स के हाथों में वीना मेहंदी लगा चुकी हैं. वैसे ये तस्वीर किस इवेंट की है, इसका पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

एक पुरानी तस्वीर में सैफ और सारा को देखना उनके फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं है. तस्वीर में सारा हेल्दी नजर आ रही हैं. तस्वीर देखकर समझा जा सकता है कि समय के साथ कैसे उन्होंने खुद को फिट कर ल‍िया है.

बताने की जरूरत नहीं कि सारा पापा सैफ अली खान के बेहद करीब हैं. दोनों की ट्यून‍िंग बीते द‍िनों करण जौहर के शो कॉफी व‍िद करण में भी देखने को मिली थी. इस शो में सारा अली खान के साथ पहली बार सैफ अली खान नजर आए थे. सारा ने हाल ही में फिल्मफेयर को द‍िए इंटरव्यू में मां अमृता स‍िंह और पापा सैफ के टूटे र‍िश्ते पर बेबाकी से सवालों का जवाब देते नजर आई थीं.

सारा ने कहा था, "दोनों ही बहुत कूल इंसान हैं. लेकिन जब साथ होते हैं तो वो अलग ही इंसान होते हैं. ऐसे में जरूरी है उनकी खुशी. अगर अलग रहकर वो खुश हैं तो वहीं सबसे अच्छा है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement