Advertisement

भाई इब्राहिम संग योग करती दिखीं सारा अली खान, दे रहीं फिटनेस गोल्स

सारा अली खान अपनी थ्रोबैक पिक्चर्स को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर सारा और अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे योग करते हुए देखे जा सकते हैं.

इब्राहिम अली खान और सारा अली खान योग करते हुए इब्राहिम अली खान और सारा अली खान योग करते हुए
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं. इन दिनों वे घर पर मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ पूरा वक्त बिता रही हैं. दूसरी एक्ट्रेसेज की तरह ही सारा भी अपनी फिटनेस का ख्याल रख रही हैं. उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है जिसमें वे इब्राहिम के साथ योग करती देखी जा सकती हैं.

Advertisement

इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर सारा और अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे योग करते हुए देखे जा सकते हैं. दोनों के साथ उनका पेट डॉग भी उन्हीं के बीच में बैठा हुआ नजर आ रहा है. इस प्यारी सी तस्वीर के साथ इब्राहिम ने लिखा- 'संडे योग'. वैसे दोनों भाई-बहनों की बॉन्ड‍िंग सोशल मीडिया पर कई बार देखने को मिलती है.

पिछले दिनों इब्राहिम ने सारा के साथ बचपन की फोटो शेयर की थी, जिसमें वे उन्हें चिढ़ाते नजर आए. वहीं सारा भी अपनी थ्रोबैक पिक्चर्स को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. लॉकडाउन में दोनों भाई-बहन की फोटोज और वीड‍ियोज उनकी मस्ती का सबूत देते हैं.

राज कपूर को न होती पैसों की तंगी तो ऋषि नहीं राजेश खन्ना संग होता डिंपल कपाड़िया का डेब्यू

सोनू सूद के लिए संजय राउत के बयान से भड़के अशोक पंडित, साधा निशाना

Advertisement

ये है सारा की अप‍कमिंग फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 है. इसमें वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैं. इसकी रिलीज की बात करें तो कोरोना वायरस के चलते फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है. उम्मीद है अब लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद लोग इसे जल्द ही देख पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement