Advertisement

Simmba देखने थिएटर पहुंचीं सारा, फैन्स को मिला सेल्फी मोमेंट

Sara Ali Khan टिकट खरीदकर सिनेमाघर में अपनी फिल्म देखने पहुंचीं तो फैन्स ने उन्हें घेर लिया. रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज हुई है.

सारा अली खान सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंबा में उनके लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले कर रहीं एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में फिल्म देखने पहुंचीं. सैफ अली खान की बेटी सारा एक स्टार किड हैं और फिल्मों में आने से पहले ही सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बन गई थीं. जब वह सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंचीं तो उनके फैन्स ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं. सारा की ये तस्वीरें इंटरनेट पर भी शेयर की जा रही हैं.

Advertisement

सारा अली खान की यह दूसरी फिल्म थी. इससे पहले वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ में भी नजर आ चुकी हैं. केदारनाथ सारा अली खान की पहली फिल्म थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर पाने में कामयाब रही. फिल्म में सारा के किरदार की बात करें तो केदारनाथ में उन्होंने एक हिंदू लड़की का रोल प्ले किया था और सुशांत एक मुस्लिम लड़के की भूमिका में थे.

बात करें रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंबा की तो इस फिल्म में रणवीर का किरदार एक घूसखोर पुलिस अफसर का है जो कि जिसकी सोच कुछ दहला देने वाली घटनाओं के बाद बदल जाती है. रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में सारा-रणवीर की जोड़ी पसंद की जा रही है. रणवीर सिंह ने रोहित शेट्टी के निर्देशन में पहली बार काम किया है और इसे लेकर वह काफी भावुक थे. उन्होंने एक इंस्टाग्राम वीडियो में अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.

Advertisement

कैसी है रणवीर की सिंबा?

इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के कयास लगाए जा रहे हैं. चेन्नई एक्सप्रेस, सिंघम और गोलमाल अगेन जैसी मसालेदार मनोरंजक फ़िल्में बनाने वाले रोहित शेट्टी 2018 के अंत में सिम्बा लेकर आए हैं. फिल्म की कहानी उसी शिवगढ़ से शुरू होती है, जहां सिंघम की कहानी खत्म हुई थी. एक अनाथ बच्चा है संग्राम भालेराव यानी सिम्बा. वो ग़लत धंधों में है, लेकिन कुछ ऐसा होता है कि उसने पुलिस अफसर बनने की ठान ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement