Advertisement

उफ्फ... इतना बड़ा डोसा, देखकर सारा अली खान की मां अमृता ने पकड़ लिया सिर

एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी शरारतों और लुक्स के कारण हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. एक बार फिर सारा अपनी मां अमृता के साथ एक वीडियो के कारण चर्चा में हैं.

डोसा खाने पहुंची सारा की मां अमृता सिंह मुंह छिपाते हुए डोसा खाने पहुंची सारा की मां अमृता सिंह मुंह छिपाते हुए
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

एक्ट्रेस सारा अली खान पिछले दिनों कार्तिक आर्यन के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में थीं. वहीं उनकी शरारतें और लुक्स भी उनके लाइमलाइट में होने की एक और वजह है. एक बार फिर सारा अपनी मां अमृता के साथ एक वीडियो के कारण चर्चा में हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सारा ने अपनी मां के साथ डोसा खाने का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में सारा की मां अमृता अपना मुंह छिपाए हंसती नजर आ रही हैं. और टेबल पर एक लार्ज साइज का डोसा रखा नजर आ रहा है. वीडियो में सारा कहती हैं, "हाय मॉम हम लोग इंस्टाग्राम पर लाइव हैं. आप आज इस तरह से क्यों खा रही हैं. क्या हो गया है आपको". उनकी यह वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

सारा ने वीडियो शेयर करते हुए फनी शायरी भी लिखी है, "जब मैं और मां खाने को बाहर जाते हैं, हम डाइट के बारे में नहीं सोचते बस चीट करते हैं, इस तरह खाना कोई एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी काम नहीं है, यहां तक कि फूड कंपटीटर्स को भी चुप होकर हमें सीट दे देनी चाहिए"

ये है सारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स-

सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के बाद उन्होंने रणवीर सिंह के साथ सिंबा में काम किया. अब उनकी अपकमिंग फिल्मों में लव आल कल का सीक्वल और कूली नंबर वन है. लव आज कल सीक्वल में सारा कार्तिक आर्यन के साथ दिखेंगी, वहीं कूली नंबर वन में वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement